UTTARAKHAND NEWS
Dharali Disaster Rescue Live: धराली रेस्क्यू चौथा दिन अपडेट 550 लोगों की सूची जारी
By
Dharali harshil Uttarkashi cloud burst Disaster rescue live update today धराली हर्षिल आपदा रेस्क्यू का आज चौथा दिन, अब तक 44 लोगों को किया रेस्क्यू, खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर पा रहे चीनूक एमआई 17 हेलीकॉप्टर…
Dharali harshil Uttarkashi cloud burst Disaster rescue live update today: बीते 5 अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के भटवारी तहसील क्षेत्र के धराली हर्षिल में आई आपदा के बाद से शासन प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, भारतीय सेना, उत्तराखण्ड पुलिस, आईटीबीपी, बीआरओ के जवान संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। भारतीय वायुसेना के चीनूक और एमआई 17 हेलीकॉप्टर के साथ ही 7-8 निजी हेलीकॉप्टर भी राहत एवं बचाव कार्य में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बीते गुरुवार को जहां 260 लोगों को मालती हैलीपेड पहुंचाया गया वहीं 112 पयर्टकों को हेलीकॉप्टर की मदद से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचाया गया था। गुरुवार को कुल 372 लोगों को रेस्क्यू किया गया। आपको बता दें कि इस आपदा में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग लापता हैं। आज रेस्क्यू का चौथा दिन है। पल पल की अपडेट के साथ बने रहे हमारे साथ ….
समय आठ बजे
उत्तराखण्ड आपदा प्राधिकरण ने जारी की सूची: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिनांक 07 अगस्त 2025 को हर्षिल क्षेत्र से कुल 550 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया। इनमें से 260 यात्रियों को मातली, 112 को जौलीग्रांट लाया गया, जबकि शेष यात्रियों को गंगोत्री, भैरवघाटी आदि क्षेत्रों से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। प्राधिकरण द्वारा 7 अगस्त को रेस्क्यू किए गए सभी लोगों की सूची जारी कर दी है।
देखें लिस्ट:-












समय दो बजे
हर्षिल घाटी में मोबाइल नेटवर्क बहाल: उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है कि हर्षिल घाटी में आज दोपहर को मोबाइल नेटवर्क बहाल कर दिया है। जिससे क्षेत्र एक बार फिर मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ गया है।
समय साढ़े बारह बजे
धराली आपदा में नेपाल के 17 लोग लापता: समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नेपाल के 17 लोग धराली आपदा के बाद लापता हैं। मंगलवार दोपहर बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने धराली आपदा लापता 17 नेपाली कामगारों की तलाश के लिए भारत से मदद मांगी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने बताया है लापता 17 नेपाली नागरिकों में 13 जाजरकोट ज़िले से और 4 बर्दिया ज़िले से हैं।
समय 11:30 बजे
मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट बैठक:
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को उत्तरकाशी से ही वर्चुअली कैबिनेट बैठक की। बैठक में दो प्रस्तावों पर चर्चा हुई। पहला अनुपूरक बजट, दूसरा धराली आपदा रेस्क्यू ऑपरेशन। कैबिनेट बैठक संपन्न होने के बाद मंत्री गणेश जोशी और सौरभ बहुगुणा ने बैठक में हुई चर्चा की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि जो लोग भी वहां फंसे हुए हैं उनको जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा। आज 200 लोगो को रेस्क्यू किया जाना है हालांकि मलवा आने के कारण इसमे थोड़ा समय लगेगा। इसके साथ ही वहां पर बिजली की व्यवस्था भी की जाएगी।
समय 11 बजे
धराली में वैली ब्रिज बनाने का कार्य शुरू
प्रशासन आपदा में ध्वस्त हुए मार्गों को दुरुस्त करने में जुट चुका है जिसके चलते गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि धराली में बीते शाम से वैली ब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है और जल्द ही धराली तक मार्ग खोल दिया जाएगा, जबकि वैली ब्रिज से यातायात सुचारु करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। वहीं चार धाम कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान गंगनानी के समीप लिम्चा गाड पुल बहने से अवरुद्ध हाइवे पर वैली ब्रिज का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसके तहत सोनगाड़ व डबरानी के पास भागीरथी नदी के कटाव तथा हर्षिल एवं धराली आपदा स्थल पर मार्ग को सुचारू करने की कवायद भी जारी है।

समय सुबह 10 बजे
मौसम खराब उड़ान नहीं भर पा रहे चीनूक एमआई 17 हेलीकॉप्टर
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज अभी तक 44 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। फिलहाल मौसम खराब होने के कारण वायुसेना के चीनूक एमआई 17 हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। जैसे ही मौसम हेलीकॉप्टर के उड़ने लायक होगा रेस्क्यू ऑपरेशन में भी तेजी आएगी।
यह भी पढ़ें- Dharali cloudburst rescue missing list: धराली अपडेट रेस्क्यू किए सभी 260 लोगों की सूची
यह भी पढ़ें- Dharali harsil rescue live: धराली हर्षिल जलप्रलय रेस्क्यू अपडेट तीसरे दिन 260 लोग एयरलिफ्ट
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
