Connect with us
hotelier sahil Bisht banganga tehri garhwal murder case Ambala Haryana update news today
फोटो सोशल मीडिया hotelier sahil Bisht case

UTTARAKHAND NEWS

Sahil Bisht case: टिहरी साहिल बिष्ट के 3 हत्यारों को अंबाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

hotelier sahil Bisht banganga tehri garhwal murder case Ambala Haryana update news today: हरियाणा पुलिस को मिली सफलता, साहिल बिष्ट हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार

hotelier sahil Bisht banganga tehri garhwal murder case Ambala Haryana update news today: उत्तराखण्ड के लिए हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां साहिल बिष्ट के हत्यारों को अम्बाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ये गिरफ्तारी साहिल की हत्या के आठवें दिन की है। इस संबंध में हरियाणा पुलिस के सीआईए-1 प्रभारी हरजिंदर के अनुसार, शहजादपुर में स्टार हाईवे ढाबे पर काम करने वाले टिहरी गढ़वाल निवासी साहिल बिष्ट की हत्या के मामले में पुलिस टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जिनकी पहचान शहजादपुर निवासी सागर राणा, विकास, राहुल के रूप में हुई हैं। हरजिंदर द्वारा मीडिया से बातचीत में बताया गया है कि सागर राणा और विकास को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है तथा राहुल को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कार्रवाई गतिमान है।

यह भी पढ़ें- टिहरी का साहिल बिष्ट नौकरी करने गया था अंबाला कर दी हत्या |Sahil Bisht Hotelier|

अंबाला के शहजादपुर शहर में हाइवे स्थित ढाबे पर नौकरी करता था साहिल, 13 अगस्त को हुई थी हत्या

गौरतलब हो कि मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के बालगंगा तहसील के बासर पट्टी क्षेत्र के तिसरियाड़ा गांव निवासी साहिल बिष्ट, हरियाणा के अंबाला जिले के शहजादपुर शहर के हाईवे पर स्थित एक ढाबे में नौकरी करता था। इस संबंध में घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए-1 प्रभारी हरजिंदर ने मीडिया को बताया कि 13 अगस्त को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने साहिल बिष्ट को ढाबे से 200 मीटर की दूरी पर रोका और लूट का प्रयास किया।

जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने साहिल से हाथापाई करते हुए उसके सीने पर चाकू से वार कर दिया। जिससे साहिल सड़क पर गिर गया। साहिल की ये हालत देखकर सभी बदमाश मौके से भाग खड़े हुए जिसके उपरांत लहुलूहान हालत में ही साहिल किसी तरह दोबारा अपने ढाबे पर पहुंचा और स्टाफ को घटना की जानकारी दी। ढाबे के स्टाफ द्वारा साहिल को शहजाद सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां पहुंचने से पहले ही साहिल ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Kashipur news: काशीपुर में दवा लेने जा रहे पूर्व प्रधान को बाइक सवार युवक ने मारी गोली

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!