Government inter college GIC naitvan forth class naveen ramola died mori car accident Uttarkashi news today: मोरी में दर्दनाक हादसा यूटिलिटी से भिड़ंत के बाद कार सवार का सिर धड़ से अलग, तीन लोग घायल…
Government inter college GIC naitvan forth class naveen ramola died mori car accident Uttarkashi news today: : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर यूटिलिटी वाहन को साइड देते समय कार चालक की सड़क हादसे मे जिंदगी चली गई जबकि कार में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है जिन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal news: पौड़ी थलीसैंण में गधेरे में गिरने से चली गई किशोरी की जिंदगी
राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे मृतक नवीन
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के दिचली थाना धरासू चिन्यालीसौड़ के निवासी 46 वर्षीय नवीन रमोला पुत्र श्री विशाल चन्द रमोला, वर्तमान में मोरी थाने के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ मे बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात थे। बताया गया है कि बीते शुक्रवार को वह अपनी ऑल्टो कार संख्या UK07HA2270 से मोरी से नैटवाड़ की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी कार गिनौटी तप्पड से पहले नैटवाड़ सांकरी रोड़ पर पहुँची तो रास्ते में यूटिलिटी वाहन को साइड देते समय नवीन ने कार की विंडो से सिर बाहर निकाला,इतने में ही तेजी से यूटिलिटी वाहन गुजरा और नवीन का सिर धड़ से अलग हो गया जिसके कारण मौके पर ही नवीन ( कार चालक) की जिंदगी चली गई।
यह भी पढ़ें- Chamoli Tharali Cloudburst: चमोली के थराली में फट गया बादल हुई भारी तबाही
बताते चले हादसे के दौरान कार मे अन्य तीन लोग भी सवार थे जिन्हें हल्की चोटे आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर उन्होंने हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों को गहरा सदमा लगा है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक के लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- Jitendra jitu negi case: जीतेन्द्र नेगी का शव रखकर सड़क पर उतरे लोग, किया चक्काजाम