Connect with us
vivek thakur killed guldar attack satpuli pauri garhwal news today
सांकेतिक फोटो Satpuli guldar attack Pauri

UTTARAKHAND GULDAR

Satpuli pauri guldar attack: सतपुली आदमखोर गुलदार ने 3 वर्षीय मासूम को बनाया निवाला

vivek thakur killed guldar attack satpuli pauri garhwal news today: 3 वर्षीय मासूम बच्चे को झोपड़ी से उठाकर ले गया गुलदार , जबडो मे बच्चे को दबोच भागा जंगल, क्षेत्र में फैली दहशत…

vivek thakur killed guldar attack satpuli pauri garhwal news today: उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे को गुलदार झोपड़ी से उठा ले गया जिसके चलते पूरे क्षेत्र में दहशत फैल चुकी है वही बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताते चले प्रदेश में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी गुलदार कई लोगों को अपने घातक हमलों का शिकार बना चुका है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi mori accident news: मोरी में भयावह कार हादसा सरकारी स्कूल कर्मचारी की गई जिंदगी

मासूम को झोपड़ी के बाहर से उठा ले गया गुलदार, शनिवार सुबह मिला अधखाया शव 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल के रहने वाले रमेश ठाकुर अपने 3 वर्षीय बच्चे विवेक ठाकुर समेत अपने परिवार के साथ वर्तमान में पौड़ी जिले के सतपुली में रह रहे थे जो यहाँ पर मजदूरी का कार्य करके अपने परिवार का किसी तरह से भरण पोषण कर रहे थे। लेकिन इसी बीच बीते शुक्रवार को उन पर दुखों का पहाड़ उस दौरान टूट पड़ा जब उनके तीन वर्षीय बेटे विवेक को गुलदार झोपड़ी से उठाकर ले गया। दरअसल यह घटना उस समय की है जब रमेश रात के 8:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य में लगे हुए थे। तभी गुलदार ने बच्चे पर झोपड़ी के पास जाकर हमला कर दिया और उसे अपने जबड़े में दबोच कर जंगल की ओर भाग निकला।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal news: पौड़ी थलीसैंण में गधेरे में गिरने से चली गई किशोरी की जिंदगी

जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो उनकी चीख पुकार मच गई। चीख सुनते ही आसपास के लोग भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन की टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने बच्चे को खोजा मगर उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार सुबह घर से काफी दूर बच्चे का अधखाया शव बरामद हुआ है। घटना के बाद से बच्चे की मां का रो रो कर बुरा हाल है वही पिता रमेश को गहरा सदमा लगा है।
यह भी पढ़ें- Chamoli Tharali Cloudburst: चमोली के थराली में फट गया बादल हुई भारी तबाही

ग्रामीणों का कहना है गुलदार को नरभक्षी किया जाए घोषित

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है की बच्चे को तेजी से तलाशा जाए इसके साथ ही गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसका शिकार किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले दिनों में किसी और मासूम या ग्रामीण के साथ ऐसी घटना दोबारा घटित हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सतपुली और आसपास के इलाकों में गुलदार की धमक पिछले कई दिनों से बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें- Jitendra jitu negi case: जीतेन्द्र नेगी का शव रखकर सड़क पर उतरे लोग, किया चक्काजाम

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND GULDAR

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!