UTTARAKHAND NEWS
रानीखेत के आनंद राणा दिल्ली से लापता 2 हफ्तों से कोई खबर नहीं ढूंढने में करें परिजनों की मदद
By
anand rana from ranikhet almora missing nehru place delhi: अल्मोड़ा का युवक दिल्ली से रहस्यमय तरीके से लापता, बीते 21 अगस्त से कोई खबर नहीं, परिजनों की बढ़ी चिंता
anand rana from ranikhet almora missing nehru place delhi news today: मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला एक युवक के देश की राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके से बीते 21 अगस्त का मामला सामने आया है। लापता युवक का नाम आनंद सिंह राणा है। बताया गया है कि वे बीते 21 अगस्त 2025 की सुबह करीब 10 बजे से घर नहीं लौटे हैं।
लापता आनंद सिंह राणा मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो हैरान परेशान परिजनों ने दिल्ली पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई परंतु काफी प्रयासों के बाद भी पुलिस को अभी तक उनकी कोई खबर नहीं मिल पाई है। जिस कारण अब परेशान परिजनों ने सोशल मीडिया पर आम जनमानस से भी मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- Haldwani missing woman: हल्द्वानी पति के दोस्त संग दो बच्चों की मां फरार, बेटी को भी ले गई साथ
21 अगस्त की सुबह आनंद अपने घर से गए थे बाजार, उसके बाद से नहीं है कोई खबर
आपको बता दें कि आनंद की गुमशुदगी की जानकारी देते हुए उनके भाई ने देवभूमि दर्शन को बताया कि लापता आनंद सिंह राणा पुत्र हरक सिंह राणा मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के ग्राम बडुलिया, पोस्ट आफिस भैसोली के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में नई दिल्ली के 01/123, दक्षिणपुरी में रहते हैं। बीते 21 अगस्त की सुबह दस बजे के आसपास वह अपने घर से बाजार गए थे परंतु उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। आनंद के भाई का कहना है कि पहले तो उन्हें लगा कि वे रोज़मर्रा की तरह कुछ समय बाद लौट आएंगे, लेकिन देर शाम तक भी जब वह वापस नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। परंतु आनंद की कोई खबर नहीं मिली।
यह भी पढ़ें- Nainital missing news: नैनीताल लापता किशोरी पंजाब से बरामद 12वीं की छात्रा ने रचाई शादी
परिजनों के मुताबिक उन्हें आखिरी बार नेहरू पैलेस के पास देखा गया था। आपको बताते चलें कि आनंद के दो मासूम बच्चे हैं । परिजन उनकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। परिजनों का कहना है कि आनंद कभी बिना बताए घर से बाहर नहीं रहते थे। अचानक इस तरह से गायब हो जाना परिवार के लिए गहरी चिंता और बेचैनी पैदा कर रहा है। पत्नी का कहना है कि बच्चों की मासूम निगाहें अब हर वक्त दरवाजे पर टिकी रहती हैं।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर: लापता वन दरोगा कैलाश पांडे की 17 दिन से कोई खबर नहीं, परिजनों ने दी चेतावनी
परिजनों ने पुलिस के बाद अब आम जनमानस से लगाई मदद की गुहार
आनंद के एकाएक लापता होने से हैरान परेशान परिजनों ने पुलिस के बाद अब सोशल मीडिया पर भी आम जनमानस से मदद की गुहार लगाई है। लापता आनंद की पहचान इस प्रकार बताई गई है। उम्र 38 वर्ष, रंग गोरा, कद 5 फुट 8 इंच, पहनावा – हरी टी-शर्ट, पैंट और सफेद रंग के जूते पहने हुए। आनंद के इस प्रकार एकाएक लापता होने से उनके दो छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है और पत्नी भी मानसिक तनाव में है। परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि यदि किसी भी लापता आनंद कहीं दिखाई देते हैं या उनके बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन और नीचे दिए गए नबरों पर सूचित करने का कष्ट करें। इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाकर लापता आनंद को ढूंढने में हैरान परेशान परिजनों की मदद करें।
संपर्क नंबर – 9811977686, 9458167436
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
