4 years old riya killed by guldar attack in Srikot village Pokhra block Pauri Garhwal Uttrakhand breking news: पौड़ी गढ़वाल के पौखड़ा ब्लाक में हुई हृदयविदारक घटना, गुलदार का निवाला बनी 4 साल की मासूम, घर से कुछ ही दूरी पर मिला क्षत-विक्षत शव….
4 years old riya killed by guldar attack in Srikot village Pokhra block Pauri Garhwal Uttrakhand breaking news: उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों यथा गुलदार , तेंदुआ, सुअर भालू की चहलकदमी आबादी वाले क्षेत्रों में बढ़ती ही जा रही है। अब तक पहाड़ में खेती और पालतू पशुओं के दुश्मन समझे जाने वाले ये जंगली जानवर अब ग्रामीणों और उनके परिजनों की जिंदगी पर भी ग्रहण लगाने लगे हैं। आए दिन सुनाई देने वाली मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। आज फिर ऐसी ही एक हृदयविदारक बेहद दुखद खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां एक आदमखोर गुलदार ने 4 साल की मासूम बच्ची को अपना निवाला बना लिया।
इस घटना से जहां मासूम बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी दहशत के साथ ही वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के साथ ही शासन प्रशासन और राज्य सरकार से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal school closed tomorrow: टिहरी जिले में 13 सितम्बर को बंद रहेंगे स्कूल
4 साल की मासूम बच्ची को आंगन से उठा ले गया गुलदार(Pauri Garhwal Guldar attack)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पोखड़ा विकासखंड के श्रीकोट गांव निवासी जितेंद्र रावत की 4 वर्षीय मासूम बेटी रिया, शुक्रवार शाम करीब आठ बजे के आसपास अपने आंगन से गुजरकर घर के भीतर जा रही थी। इसी दौरान वहां झाड़ियों में पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। जिससे रिया की चीख निकल गई परंतु इससे पहले कि परिजन, बच्ची की चीख सुनकर कुछ सोच-समझ पाते गुलदार रिया को लेकर जंगल की ओर नौ दो ग्यारह हो गया। यह भी पढ़ें- Satpuli pauri guldar attack: सतपुली आदमखोर गुलदार ने 3 वर्षीय मासूम को बनाया निवाला
जिस पर परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ गुलदार का पीछा किया परंतु परिजनों के पहुंचने से पहले ही गुलदार रिया को मौत के घाट उतारकर जंगल की ओर रफूचक्कर हो चुका था। काफी खोजबीन के बाद परिजनों को बच्ची का क्षत-विक्षत शव घर से कुछ ही दूर झाड़ियों से बरामद हुआ जिसे देखते ही जहां रिया के माता-पिता बेसुध हो गए वहीं ग्रामीणों की आंखों से भी अश्रुओं की धारा बह निकली। घटना की सूचना मिलने पर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह को ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने एक सुर में आदमखोर गुलदार को मारने की मांग रेंजर से की है। यह भी पढ़ें- टिहरी गढ़वाल: आंगन में खेल रहे बच्चे को गुलदार ने दबोचा मौत के मुंह से बचा लाई मां…