Uttarakhand transport corporation UTC new rule minimum 15 passenger roadways volvo bus start journey news today: 15 से कम यात्री होने पर निरस्त की जा रही वोल्वो बस, उत्तराखंड परिवहन निगम ने लागू किया नया नियम…
Uttarakhand transport corporation UTC new rule minimum 15 passenger roadways volvo bus start journey news today: उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर सुपर डीलक्स वोल्वो बसों को लेकर एक नया नियम लागू किया गया है जिसके तहत बस में 15 से कम यात्री होने पर बस को रद्द किया जा रहा है। बताते चलें इस नियम के कारण देहरादून आईएसबीटी पर रोजाना 5 से 6 वोल्वो बसों को निरस्त करना पड़ रहा है। परिवहन निगम के इस फैसले के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
यह भी पढ़े :Dehradun News: देहरादून दिल्ली नॉन स्टॉप वोल्वो बस की आई बड़ी शिकायतें
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारी कब किस आदेश को लागू कर दें इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि अभी हाल ही में परिवहन निगम ने विशेषकर सुपर डीलक्स वोल्वो बसों को लेकर नया नियम लागू किया है। नए नियम के मुताबिक यदि बस में 15 से कम यात्री हुए तो बस को निरस्त कर दिया जा रहा है। ऐसे में उन यात्रियों को अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है जो ऑनलाइन टिकट बुक कराकर निर्धारित शेड्यूल पर आईएसबीटी पहुंच जा रहे हैं और अंत मे बस रद्द कर दी जा रही है।
यात्री कम होने पर बसे निरस्त
मजबूरन इन यात्रियों को डेढ से 2 घंटे इंतजार के बाद दूसरी बस से भेजा जा रहा है जिसको लेकर रोजाना आईएसबीटी पर विवाद हो रहा है। बताते चले करोड़ों के घाटे में चल रहे परिवहन निगम यात्रियों के अभाव के कारण देहरादून दिल्ली मार्ग पर सुपर डीलक्स वोल्वो बस सेवाओं का संचालन इस स्थिति में करने के आदेश दिए हैं जिसमें बस में न्यूनतम 15 यात्री सवार होंगे। इस मार्ग पर निगम 23 वोल्वो का संचालन करता है।
ऑनलाइन बुकिंग से नहीं हटाई जा रही बसें
परिवहन निगम बसों को अंत में निरस्त तो कर रहा है लेकिन बसों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग से नहीं हटा रहा है, जिसके कारण यात्री अपनी योजना के अनुसार लगातार टिकट बुक कर रहे हैं। कर्मचारियों ने मांग की है कि यदि बस नहीं भेजनी है तो उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाए। शनिवार को सुबह 6:00 9:30 बजे दोपहर 12:30 बजे 1:00 बजे 3:00 बजे 5:00 बजे और 7:00 बजे वाली वोल्वो बस तक निरस्त करनी पड़ी।