bhukamp earthquake news today purola Uttarkashi Uttarakhand live Hindi: आधी रात भूकंप से डोली धरती, पुरोला तहसील में महसूस हुए हल्के झटके
bhukamp earthquake news today purola Uttarkashi Uttarakhand live Hindi: उत्तराखण्ड की धरती एक बार फिर भूकंप से डोल उठी है। इस बार भूकंप के ये झटके उत्तरकाशी जिले में महसूस किए गए हैं जहां पुरोला तहसील क्षेत्र में देर रात लगभग पौने दो बजे भूकंप का कंपन महसूस हुआ। हालांकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर काफी कम रही परंतु देर रात आए इन झटकों से गुंदियाटगांव और महरगांव क्षेत्र के लोग भयभीत होकर आधी नींद में उठकर अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े।
यह भी पढ़ें- Mussoorie car accident: मसूरी शादी में शामिल होने दिल्ली जा रहे लोगों की कार गहरी खाईं में गिरी
रिक्टर स्केल पर 2.1 मैग्नीट्यूड आंकी गई तीव्रता, 5 किलोमीटर गहराई में बताया गया केंद्र
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.1 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई। इसका केंद्र स्यालुका क्षेत्र रहा, जो गुंदियाटगांव और डोखरीयानी के बीच स्थित है। भूकंप पृथ्वी की सतह से लगभग 5 किलोमीटर गहराई में आया। भूकंप के ये झटके 1 बजकर 42 मिनट पर महसूस किए गए। राहत की बात यह है कि अभी तक भूंकप से किसी तरह के जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है। राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक, गुंदियाटगांव और महरगांव के आसपास हल्की कंपन जरूर महसूस हुई, लेकिन लोगों को किसी गंभीर स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Rajiv Pratap Journalist: उत्तरकाशी पत्रकार राजीव प्रताप की मौत का बड़ा खुलासा
भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील है उत्तरकाशी, आता है जोन 5 में
भूकंप की जानकारी मिलते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने तुरंत थानों, पुलिस चौकियों और राजस्व अधिकारियों को अलर्ट मोड पर डाल दिया। प्रशासन ने पूरी स्थिति पर नजर रखते हुए स्पष्ट किया कि हालात पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में हैं, लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपको बता दें कि उत्तरकाशी और आस-पास का इलाका भूगर्भीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील जोन 5 में आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अति संवेदनशील क्षेत्रों में हल्के झटके भले ही नुकसान न पहुंचाएं, लेकिन यह लोगों को सतर्क रहने का संकेत जरूर देते हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Bhukamp Update: उत्तराखंड में एक बड़े भूकंप की आशंका इकट्ठी हो रही ऊर्जा