Connect with us
UKSSSC New exam date for Assistant Development Officer Cooperative 2025 announced uttarakhand breaking news today
फोटो सोशल मीडिया UKSSSC Development Officer exam date 2025

UTTARAKHAND NEWS

UKSSSC exam date 2025: सहायक विकास अधिकारी की नई परीक्षा तिथि घोषित

UKSSSC New exam date for Assistant Development Officer Cooperative 2025 announced uttarakhand breaking news today: अब 16 नवंबर को होगी सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) की परीक्षा, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की नई तिथि

UKSSSC New exam date for Assistant Development Officer Cooperative 2025 announced uttarakhand breaking news today: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UKSSSC ने सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) भर्ती परीक्षा की नई तिथि की घोषणा कर दी है। इस संबंध में आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अब यह परीक्षा 16 नवंबर 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि पहले यह परीक्षा 5 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित थी, लेकिन 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल प्रकरण सामने आने एवं युवाओं के बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासनिक कारणों से आयोग ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था।

45 पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

विज्ञापन संख्या 71 के अंतर्गत आयोग ने सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) के कुल 45 पदों के लिए यह लिखित प्रतियोगी परीक्षा प्रस्तावित की थी। परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन का निर्णय आयोग की बैठक में लिया गया, जिसके बाद नई तिथि की आधिकारिक घोषणा की गई। आयोग के अनुसार यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: 5 अक्टूबर को होने वाली सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की परीक्षा स्थगित

एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र जल्द होंगे जारी

इस संबंध में UKSSSC जल्द ही अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करेगा। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश और समय-सारणी भी उसी के साथ सार्वजनिक की जाएगी।

यह भी पढ़ें- UKSSSC exam paper latest news: 12 अक्टूबर को होने वाली कृषि विभाग परीक्षा स्थगित

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!