Connect with us
Angel naithani pauri garhwal dehradun won 12.5 lacs KBC junior s-17 Amitabh Bachchan uttarakhand latest news today
फोटो सोशल मीडिया Angel naithani KBC Uttarakhand

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखण्ड की एंजल नैथानी ने केबीसी में जीते 12 लाख, बनी प्रदेश की पहली बेटी

Angel naithani pauri garhwal dehradun won 12.5 lacs KBC junior s-17 Amitabh Bachchan uttarakhand latest news today: उत्तराखंड की बेटी एंजल नैथानी ने जीता KBC जूनियर में 12.5 लाख, अमिताभ बच्चन भी हुए मुरीद

Angel naithani pauri garhwal dehradun won 12.5 lacs KBC junior s-17 Amitabh Bachchan uttarakhand latest news today: उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। पहाड़ की एक 11 वर्षीय बच्ची ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे प्रतिष्ठित मंच पर बैठकर देशभर का दिल जीतने के साथ ही इस बात को एक बार फिर सही साबित कर दिखाया है। जी हां… बात हो रही है इस शानदार मुकाम को हासिल करने वाली नन्ही एंजल नैथानी की। जिसने टीवी के चर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन-17 के जूनियर स्पेशल एपिसोड में न सिर्फ ₹12.5 लाख रुपये जीते बल्कि अपनी समझदारी और आत्मविश्वास से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भी दिल जीत लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एंजल नैथानी मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली है और वर्तमान में देहरादून के मालदेवता स्थित केसरवाला में अपने परिवार के साथ रहती हैं। सबसे खास बात तो यह है कि एंजल राज्य की पहली बेटी हैं जिसने ‘KBC जूनियर’ की हॉट सीट तक पहुंचने का गौरव हासिल किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाने वाली एंजल के पिता मुकेश कुमार नैथानी जहां सचिवालय के राज्य संपत्ति विभाग में मैनेजर हैं वहीं उनकी मां प्रीती नैथानी एक कुशल गृहणी हैं।
यह भी पढ़ें- KBC 17: उत्तराखण्ड के आदित्य ने मचाया कौन बनेगा करोड़पति में धमाल जीते 1 करोड़

दो साल की तैयारी और आत्मविश्वास का नतीजा

एंजल के पिता बताते हैं कि बेटी ने इस शो के लिए दो सालों से तैयारी कर रही थीं। लगातार अभ्यास और अध्ययन के चलते उन्होंने ऑडिशन, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के कठिन चरणों को पार कर हॉट सीट तक का सफर तय किया। इस सफलता ने न केवल परिवार को गौरवान्वित किया बल्कि पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ा दिया। वर्तमान में एंजल सहस्रधारा रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा हैं। उम्र भले ही छोटी हो, लेकिन ज्ञान और आत्मविश्वास में उन्होंने बड़ों को भी पीछे छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के ललित ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 12.5 रुपये, चल रही है ग्रुप सी की तैयारी

संस्कृत गीत से जीता बिग बी का दिल, दी जन्मदिन की शुभकामनाएं 

आपको बता दें कि शो की रिकॉर्डिंग तीन से चार अक्तूबर के बीच हुई थी, जो अमिताभ बच्चन के जन्मदिन (11 अक्तूबर) पर प्रसारित किया गया। इस खास मौके पर एंजल ने बिग बी के लिए संस्कृत में एक विशेष गीत तैयार किया था। जब अमिताभ ने एंजल की मां से पूछा कि क्या वे कुछ कहना चाहेंगी, तो उन्होंने बताया कि बेटी ने उनके लिए कुछ खास तैयार किया है। जैसे ही एंजल ने संस्कृत गीत गाया, पूरा स्टूडियो तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और अमिताभ बच्चन की मुस्कान ने उस पल को यादगार बना दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ की एक बेटी ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 25 लाख रुपए

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!