Sushila Negi of pauri Garhwal died murder case on Diwali by her son ravi in Chandigarh uttarakhand breaking news today: चंडीगढ़ में उत्तराखंड मूल की महिला की गला रेतकर हत्या, दीपावली की सुबह बेटे ने ही ली मां की जान — आरोपी फरार
Sushila Negi of pauri Garhwal died murder case on Diwali by her son ravi in Chandigarh uttarakhand breaking news today: दीपावली के दिन उत्तराखण्ड से ताल्लुक रखने वाली एक दिल को झकझोर देने वाली हृदयविदारक खबर चंडीगढ़ से सामने आ रही है । जहां खुशियों और रोशनी के त्योहार की इस सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में एक एक मां की हत्या उसके ही बेटे ने कर दी। मृतका की पहचान 39 वर्षीय सुशीला नेगी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के बरसी भटौली गांव की रहने वाली थीं।
अपने छोटे बेटे रवि के साथ चंडीगढ़ में रह रही थी मृतका
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के बरसो भटौली की रहने वाली सुशीला नेगी, वर्तमान में अपने छोटे बेटे रवि के साथ सेक्टर-40 में रह रही थीं। उसका बेटा रवि पंजाब यूनिवर्सिटी की एग्जामिनेशन ब्रांच में तैनात है। बताया गया है कि यह दिल दहला देने वाली वारदात सोमवार सुबह लगभग सात बजे घटित हुई। अचानक पड़ोसियों को सुशीला नेगी के घर से चीखने और चिल्लाने की आवाजें सुनाई देने लगी । परंतु जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला।
आखिरकार लोगों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया, जहां का दृश्य देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। फर्श पर सुशीला नेगी का खून से लथपथ शव पड़ा था और उनका गला चाकू से रेता गया था। इसी बीच, आरोपी बेटा रवि मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया । आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मौके फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- Dehradun police news: डालनवाला 3 ट्रेफिक पुलिस कर्मियों को थार ने कुचला
आरोपी के पत्नी और बेटी यह रही थी अलग, मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा रवि
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी रवि बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसकी पत्नी और बेटी अलग रहती हैं, जबकि वह बीते छह महीने से अपनी मां के साथ सेक्टर-40 स्थित घर में रह रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पारिवारिक झगडे के कारण घटना घटित हुई होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि रवि वारदात में इस्तेमाल चाकू भी अपने साथ लेकर भागा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और पुलिस ने मृतका के बड़े बेटे तथा आरोपी की पत्नी से भी पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हालांकि घटना का वास्तविक कारण की पुष्टि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुशीला नेगी मिलनसार और शांत स्वभाव की महिला थीं। पड़ोसी अब भी उस भयावह सुबह को याद कर सहम जाते हैं, जब उन्होंने छत से उतरकर घर के भीतर वह दृश्य देखा था। दीपावली की खुशियों के बीच एक मां का इस तरह अंत होना इलाके के लिए गहरे सदमे जैसा है। गांव के लोगों तक जैसे ही यह खबर पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई। पौड़ी गढ़वाल में उनके रिश्तेदार और परिचितों का कहना है कि सुशीला हमेशा परिवार और बच्चों के लिए समर्पित रहीं, लेकिन बेटे के हाथों इस तरह मौत मिलना किसी त्रासदी से कम नहीं। यह भी पढ़ें- Nainital news: कैंची धाम के पास गोली चलने से बेतालघाट के टैक्सी चालक की गई जिंदगी