UTTARAKHAND NEWS
UKSSSC forester exam: बदल सकती है उत्तराखण्ड वन दरोगा शारीरिक परीक्षा की तिथि
By
UKSSSC van daroga forest ranger forester physical exam date 2025 may be change uttarakhand latest news today वन दरोगा भर्ती की शारीरिक परीक्षा पर संशय, जल्द घोषित हो सकती नई तिथि
UKSSSC van daroga forest ranger forester physical exam date 2025 may be change uttarakhand latest news today: सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से आयोजित की जाने वाली वन दरोगा (फॉरेस्टर) की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि पर संशय गहराने लगा है। आयोग के पहले से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यह परीक्षा 28 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन बीते 24 अक्टूबर तक इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश जारी ना होने से अब इसके बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
आयोग के सूत्रों के मुताबिक, वन दरोगा की शारीरिक परीक्षा की संभावित नई तिथि पर मंथन चल रहा है। हालांकि, अन्य परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न कराई जाएंगी। इनमें सहकारी निरीक्षक की परीक्षा 16 नवंबर और सहायक लेखाकार की परीक्षा 17 नवंबर को तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- UKSSSC exam date 2025: सहायक विकास अधिकारी की नई परीक्षा तिथि घोषित
28 अक्टूबर की तिथि पर संशय बरकरार UKSSSC van daroga forest ranger forester physical exam date 2025
आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा फिलहाल वन दरोगा की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 अक्टूबर को प्रस्तावित है, लेकिन इस तारीख को लेकर असमंजस बना हुआ है। माना जा रहा है कि आयोग जल्द ही स्थिति स्पष्ट करेगा और आवश्यकता पड़ने पर नई तिथि की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। अभ्यर्थियों से फिलहाल अपनी तैयारी जारी रखने को कहा गया है।
हालांकि इस संबंध में यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया ने स्पष्ट किया कि अभी तक आयोग की ओर से किसी परीक्षा की तिथि में आधिकारिक बदलाव नहीं किया गया है। मीडिया को इस बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि “फिलहाल सभी परीक्षाएं पहले से तय कैलेंडर के अनुसार आयोजित की जाएंगी। यदि किसी परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया जाता है तो उसकी सूचना समय पर आयोग की वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।”
यह भी पढ़ें- UKSSSC exam paper latest news: 12 अक्टूबर को होने वाली कृषि विभाग परीक्षा स्थगित
पेपर लीक प्रकरण के बाद आयोग सतर्क
स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले के बाद आयोग इस बार विशेष सतर्कता बरत रहा है। 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक की शिकायतें सामने आने के बाद सरकार ने फिलहाल इस परीक्षा की उत्तर कुंजी, परिणाम और आगे की प्रक्रिया एक महीने के लिए रोक दी है। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है तथा राज्य सरकार ने उक्त भर्ती परीक्षा रद्द करते हुए मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति करते हुए केंद्र को भी पत्र लिखा गया है। पेपर लीक प्रकरण से साख पर बट्टा लगने के बाद आयोग अब सभी आगामी परीक्षाओं को “फुलप्रूफ” बनाने में जुटा है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या लीक की गुंजाइश न रहे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand breaking: नकल प्रकरण के बाद UKSSSC ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
