UTTARAKHAND NEWS
Rishikesh news: ऋषिकेश में शराबी दोस्त ने कर दी अजेन्द्र कंडारी की जिंदगी खत्म Ajendra Kandari
By
Ajendra Kandari murder case killed by his friend rishikesh uttarakhand news live today ऋषिकेश में शराब ठेके के पास सनसनीखेज वारदात: दोस्त ने ही चाकू मारकर ली युवक की जान, क्षेत्र में हड़कंप
Ajendra Kandari murder case killed by his friend rishikesh uttarakhand news live today : उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां मुनिकीरेती के ढालवाला क्षेत्र में शनिवार देर रात शराब के ठेके के बाहर हुई कहासुनी एक नृशंस हत्याकांड में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद एक युवक की उसी के दोस्त ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Roorkee news: रूड़की साइकिल की टक्कर लगने पर मच गया बवाल चलें लाठी डंडे
शराब के ठेके पर पहुंचा था अजेंद्र, दोस्त के साथ पी थी शराब
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के दोगी पट्टी के ग्राम सभा मठियाली के अजेंद्र कंडारी एवं वर्तमान में ऋषिकेश के शीशम झाड़ी निवासी 28 वर्षीय अजेंद्र कंडारी पुत्र रामचंद कंडारी बीते शनिवार देर रात अपने दोस्त अक्षय ठाकुर के साथ खारा स्रोत क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर गया था। दोनों ने साथ में शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ने पर अक्षय ने पास ही खड़ी ठेली से चाकू उठाया और अजेंद्र की छाती पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। लहूलुहान हालत में अजेंद्र जमीन पर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे नज़दीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। लेकिन एम्स में डॉक्टरों ने जांच के बाद अजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: हरिद्वार प्रेमी को शादी करने से रोका तो प्रेमिका की हत्या कर लगा दी आग
एम्स में परिजनों का हंगामा, पोस्टमार्टम से किया इनकार, सड़क पर शव रखकर हाईवे जाम
सूचना मिलते ही अजेंद्र के परिजन गुस्से में एम्स पहुंचे और अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया और शव सौंपने की मांग पर अड़ गए। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं युवक की मौत पर स्वजनों व स्थानीय लोगों ने रविवार दोपहर बाद मुनिकीरेती-तपोवन मार्ग में मृतक के शव को रखकर लोनिवि तिराहे पर जाम कर दिया। ऋषिकेश से लोनिवि तिराहे तक भीषण जाम लगा रहा। पीड़ित परिवार को मनाने एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Nanakmatta news: नानकमत्ता फेक ID से बहू की फोटो वायरल विरोध करने पर ससुर की हत्या
पूर्व विधायक ने ठेके के बाहर प्रदर्शन कर प्रशासन को घेरा
घटना की जानकारी मिलते ही नरेंद्रनगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत मौके पर पहुंचे और शराब ठेके के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि “खारा स्रोत स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान आपराधिक घटनाओं की जड़ बन चुकी है।” रावत ने बताया कि इस ठेके के पास पिछले कुछ वर्षों में चार से अधिक गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद प्रशासन मौन है। उन्होंने ठेके को तत्काल बंद करने की मांग करते हुए कहा कि “अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।”
यह भी पढ़ें- Champawat news: दोस्तों ने युवक को पिलाई शराब फिर उसकी पत्नी को ले गए लोहाघाट होटल में
पुलिस बोली आरोपी की तलाश जारी
थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मृतक अजेंद्र कंडारी कबूतर पालने का शौकीन था और इलाके में शांत स्वभाव का युवक माना जाता था। पुलिस को परिजनों की तहरीर का इंतज़ार है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी अक्षय ठाकुर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि अजेंद्र के शरीर पर कितने वार किए गए।
पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। फिलहाल मृतक के परिवार की सुरक्षा और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: हरिद्वार शराबी युवक ने चाकू मारकर खत्म कर दी दोस्त की जिंदगी
ठेके के आसपास अवैध रूप से शराबखोरी का अड्डा बना क्षेत्र
स्थानीय लोगों का कहना है कि खारा स्रोत क्षेत्र में स्थित यह शराब की दुकान कानून-व्यवस्था के लिए सिरदर्द बन चुकी है। ठेके के पास सैकड़ों ठेलियाँ और रेडी लगी रहती हैं, जहां खाने-पीने की चीजें बिकती हैं। रात के समय कई लोग इन्हीं ठेलियों के पास बैठकर खुलेआम शराब पीते हैं और हंगामा करते हैं। पुलिस कई बार चालानी कार्रवाई कर चुकी है, मगर हालात जस के तस बने हुए हैं।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लोगों का कहना है कि प्रशासन अगर पहले से इस ठेके की निगरानी बढ़ा देता, तो यह वारदात नहीं होती। स्थानीय निवासी अब ठेका बंद करने और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: हरिद्वार शराब के नशे में हैवान बना पति जमीन के लालच में कर दी पत्नी की हत्या
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
