Uttarakhand 16 IPS 8 PPS officer transfer 4 SSP SP also change chamoli nainital Pauri Garhwal Uttarkashi district uttarakhand breaking news today: सोमवार देर शाम जारी हुए आदेश, 4 पर्वतीय जनपदों के पुलिस कप्तान भी बदले….
Uttarakhand 16 IPS 8 PPS officer transfer 4 SSP SP also change chamoli nainital Pauri Garhwal Uttarkashi district uttarakhand breaking news today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से सामने आ रही है। जहां उत्तराखंड शासन ने बेहद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईपीएस एवं 8 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इतना ही नहीं चमोली, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और उत्तरकाशी इन 4 जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदल दिया गया है।
इस संबंध में जारी तबादला आदेश के मुताबिक नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा को SSP पद से हटाकर SP सतर्कता मुख्यालय भेजा गया है। उनकी जगह मंजूनाथ टी.सी. को नैनीताल जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।
इसी तरह पौड़ी गढ़वाल जिले की कमान सर्वेश पंवार को सौंपी गई है। पौड़ी के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालने जा रहे सर्वेश अभी तक चमोली के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे । उनकी जगह अब सुरजीत सिंह पंवार को चमोली का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
अब तक उत्तरकाशी जिले के पुलिस अधीक्षक की कमान संभाल रही आईपीएस सरिता डोबाल का तबादला SP अभिसूचना मुख्यालय किया गया है, जबकि उनकी जगह कमलेश उपाध्याय को उत्तरकाशी का नया SP नियुक्त किया गया है।


यह भी पढ़ें- Uttarakhand IAS PCS Transfer: उत्तराखण्ड में चली तबादला एक्सप्रेस 5 जिलों के DM भी बदले