Connect with us
3 youth of dehradun died in pickup fell into ditch devprayag tehri garhwal badrinath highway accident uttarakhand news live today
फोटो सोशल मीडिया Devprayag pickup accident today

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Devprayag pickup accident: बद्रीनाथ हाईवे देवप्रयाग पिक‌अप खाई में गिरी 3 युवकों की गई जिंदगी

3 youth of dehradun died in pickup fell into ditch devprayag tehri garhwal badrinath highway accident uttarakhand news live today: देवप्रयाग की तोता घाटी में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी पिकअप – देहरादून के तीन युवकों की मौत से मचा कोहराम

3 youth of dehradun died in pickup fell into ditch devprayag tehri garhwal badrinath highway accident uttarakhand news live today: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में सड़क हादसों कि भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तो शायद ही ऐसा कोई देखने को मिलता होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से भीषण सड़क हादसे की दुखद खबरें सुनने को ना मिलती हों।

दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज फिर टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग से सामने आ रही है जहां ऋषिकेश–बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से देहरादून के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों युवक पेंट और पुट्टी का सामान लेकर गोपेश्वर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- Chamoli earthquake bhukamp today: चमोली में भूकंप के झटको से डोली धरती

महज 24-25 साल के थे तीनों युवक 

इस संबंध में थानाध्यक्ष देवप्रयाग एल.एस. बुटोला ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहन सिंह (25 वर्ष), प्रवीण राठौर (25 वर्ष) और ताराचंद्र (24 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों ही डोईवाला, देहरादून के निवासी थे। वाहन का चालक प्रवीण राठौर ही था, जो अपने दो साथियों के साथ रविवार रात देहरादून के कुआवाला स्थित एशियन पेंट्स के गोदाम से सामान लेकर गोपेश्वर के लिए निकला था।

सोमवार सुबह जब तीनों युवकों से परिजनों का संपर्क नहीं हुआ तो उनके घरों में चिंता का माहौल बन गया। मोहन सिंह की मां, श्रीमती बबली कौर ने बछेलीखाल पुलिस चौकी पहुंचकर बेटे के लापता होने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि बेटे का मोबाइल बंद था और उसकी अंतिम लोकेशन साकनीधार के आसपास मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand SSP SP Transfer: उत्तराखण्ड 24 IPS PPS के तबादले 4 जिलों के कप्तान बदले

पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम खाई से निकाले  शव

चौकी प्रभारी एसआई दीपक लिंगवाल के नेतृत्व में पुलिस व परिजनों की टीम जब तोता घाटी पहुंची, तो वहां सड़क किनारे टूटे पैराफिट और नीचे खाई में बिखरे पेंट व पुट्टी के कट्टे मिले। नीचे देखने पर करीब 250 मीटर गहरी खाई में पिकअप वाहन के मलबे और उसके हिस्से दिखाई दिए।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व्यासी की टीम को मौके पर बुलाया गया। रेस्क्यू टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद खाई से तीनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि वाहन मोड़ पर अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए खाई में जा गिरा।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस दुर्घटना में वाहन के परखचे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवकों की असमय मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं डोईवाला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतकों का विवरण:

मोहन सिंह (25 वर्ष), पुत्र तारा सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा, थाना डोईवाला, देहरादून
प्रवीण राठौर (25 वर्ष), पुत्र दिनेश कुमार, निवासी डोईवाला, देहरादून (चालक व वाहन स्वामी)
ताराचंद्र (24 वर्ष), पुत्र सुरेश चंद, निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा माजरी ग्रांट, थाना डोईवाला, देहरादून
यह भी पढ़ें- Haldwani bike accident: गौलापार बाइक हादसे में दो की गई जिंदगी घर के थे इकलौते चिराग

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!