Connect with us
taxy max bus service stoped chakkajam in garhwal including dehradun tomorrow 29 october uttarakhand latest news today
सांकेतिक फोटो Garhwal chakkajam bus taxy

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand news: दून सहित पूरे गढ़वाल में 29 अक्टूबर को चक्काजाम सड़कों पर नहीं दौड़ेगी टैक्सी बस

taxy max bus service stoped chakkajam in garhwal including dehradun tomorrow 29 october uttarakhand latest news today गढ़वाल मंडल में कल ठप रहेगा परिवहन, ट्रांसपोर्टरों ने किया एक दिवसीय चक्का जाम का ऐलान

taxy max bus service stoped chakkajam in garhwal including dehradun tomorrow 29 october uttarakhand latest news today: बुधवार को निजी वाहनों में सफर करने की सोच रहे उत्तराखंड के लोगों के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर गढ़वाल मंडल से सामने आ रही है। जी हां…गढ़वाल मंडल में बुधवार, 29 अक्तूबर को सड़कों पर सन्नाटा छाया रहेगा। दरअसल परिवहन महासंघ के आह्वान पर ट्रांसपोर्टर एक दिवसीय चक्का जाम करने जा रहे हैं। इस आंदोलन को देहरादून सहित पर्वतीय क्षेत्रों की सभी प्रमुख यूनियनों का समर्थन मिल चुका है।

ट्रांसपोर्टर ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर, टिहरी, चमोली, पौड़ी तक अलग-अलग स्थानों पर वाहनों का संचालन रोकेंगे। बताया गया है कि इस दौरान बड़े वाहनों के साथ ही विक्रम, ऑटो, ई-रिक्शा, ई-ऑटो, टैक्सी, मैक्स, बोलेरो और यातायात बसों का संचालन भी शाम पांच बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड CM पुष्कर धामी 30 अक्टूबर को बिहार चुनाव रैली में लेंगे हिस्सा

आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई ना होने से नाराज़ ट्रांसपोर्टर, कल बंद रखेंगे अपने वाहन 

इस संबंध में मंगलवार को टिहरी गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन (टीजीएमओ) कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में ट्रक, डंपर, विक्रम, ऑटो, ई-रिक्शा, ई-ऑटो और बस यूनियनों के प्रतिनिधियों ने एकमत होकर आंदोलन का निर्णय लिया। टीजीएमओ अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने बताया कि बीते सोमवार को देहरादून में परिवहन सचिव के साथ हुई बैठक में विभाग ने ट्रांसपोर्टरों की मांगें मानने का आश्वासन दिया था, मगर उस पर अब तक कोई अमल नहीं हुआ।

गजेंद्र नेगी ने कहा कि ट्रकों की भार क्षमता बढ़ाने की मांग पर पिछले वर्ष भी आंदोलन हुआ था, तब विभाग ने 21 दिन में समाधान का वादा किया था, लेकिन आज तक स्थिति जस की तस है। वहीं भूपाल सिंह नेगी ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों की ओर से भेजे गए प्रस्तावों पर सरकार ने एक भी मांग स्वीकार नहीं की, ऐसे में एक दिन का चक्का जाम अब मजबूरी बन गया है।

वहीं गढ़वाल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा और बिजेंद्र कंडारी ने आरोप लगाया कि सरकार लगातार ट्रांसपोर्टरों की अनदेखी कर रही है। लंबित मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सभी यूनियनों की सहमति के बाद संयोजक संजय शास्त्री ने बुधवार को एक दिवसीय चक्का जाम की घोषणा की।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand CBI janch: UKSSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई की एंट्री, दर्ज किया मुकदमा

बस, टैक्सी और मैक्सी सेवाएं रहेंगी ठप

चक्का जाम के दौरान बसों से लेकर टैक्सी और मैक्सी सेवाएं सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगी। इससे गढ़वाल मंडल के ज्यादातर मार्गों पर यातायात ठप रहेगा। हालांकि, आम लोगों की जरूरतों को देखते हुए स्कूल बसों, एंबुलेंस और दुग्ध वाहनों को आवागमन की अनुमति दी गई है। गढ़वाल मंडल में बुधवार को सुबह छह बजे से ट्रक, डंपर, विक्रम, ऑटो, ई-रिक्शा, ई-ऑटो और बस सेवाएं पूरी तरह ठप रहने से आम जनता को यातायात संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh news: हल्द्वानी से धारचूला को निकला चालक प्रदीप दरियाल 21 दिनों से लापता

वार्ता विफल, अब सड़क पर उतरेंगे ट्रांसपोर्टर

ट्रांसपोर्टरों को मनाने के लिए एआरटीओ (प्रशासन) रावत सिंह कटारिया और एआरटीओ (प्रवर्तन) रश्मि पंत अपनी टीम के साथ बैठक में पहुंचे। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों के समक्ष रखी गई 10 सूत्रीय मांगों में से लगभग 80 प्रतिशत मांगों के समाधान का भरोसा दिलाया।

अधिकारियों ने बताया कि एआरटीओ कार्यालय परिसर में वाहन फिटनेस जांच दोबारा शुरू करने, वाहन स्वामियों को टैक्स में राहत देने, चालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और ट्रकों की भार क्षमता बढ़ाने जैसे प्रस्ताव शासन को भेजे जा चुके हैं। लेकिन ट्रांसपोर्टरों ने लिखित आश्वासन के बिना किसी भी समझौते से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक विभाग औपचारिक रूप से मांगों को मान्य नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather: आसमां में बादलों ने डाला डेरा, अब करवट लेगा मौसम बढ़ेगी ठंड

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!