PM Narendra Modi Silver Jubilee Dehradun on November 9 State Foundation Day uttarakhand latest news live राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी आएंगे देहरादून, अब 7 नवंबर को होगी रैतिक परेड
PM Narendra Modi Silver Jubilee Dehradun on November 9 State Foundation Day uttarakhand latest news live: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस इस बार बेहद खास होने जा रहा है। जी हां.. रजत जयंती मनाने जा रहे उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 9 नवंबर को देहरादून पहुंच रहे हैं। पहले उनका दौरा 11 नवंबर के लिए तय था, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिली नई जानकारी के अनुसार अब वे राज्य स्थापना दिवस के मौके पर ही उत्तराखंड की जनता से रूबरू होंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हुए इस बदलाव के चलते सरकार ने राज्यभर के कार्यक्रमों की रूपरेखा में भी संशोधन किया है। इसी क्रम में पुलिस लाइन देहरादून में होने वाली रैतिक परेड अब 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- ELI: लालकिले से PM मोदी ने युवाओं को दी थी सौगात जाने पूरी प्रक्रिया कैसे मिलेंगे 15000 ₹
25वें स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारियां तेज
गौरतलब है कि उत्तराखंड इस वर्ष अपना रजत जयंती वर्ष (Silver Jubilee) मना रहा है। राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर सरकार ने 1 नवंबर से 9 नवंबर तक विशेष आयोजनों की श्रृंखला शुरू की है। हर जिले में विकास कार्यों की झलक दिखाने वाले कार्यक्रमों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी जोरों पर है। पहले तय कार्यक्रम के अनुसार, रजत जयंती समारोह का समापन प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 11 नवंबर को होना था। लेकिन अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव के बाद मुख्य समारोह 9 नवंबर को ही आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बिल लाओं इनाम पाओ लकी ड्रॉ में सोनिया और जसपाल रावत ने जीती इलेक्ट्रिक कार
एफआरआई बनेगा मुख्य मंच, विभाग दिखाएंगे उपलब्धियां
मुख्य कार्यक्रम देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) परिसर में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की जनता को संबोधित करेंगे।इस अवसर पर एक विशेष पवेलियन (प्रदर्शनी मंडप) तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभी सरकारी विभाग अपनी उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जो उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति और पारंपरिक धरोहर को उजागर करेंगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम में बदलाव की सूचना मिलने के बाद शासन ने सुरक्षा, यातायात, और व्यवस्थाओं की समीक्षा तेज कर दी है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। एफआरआई परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के साथ-साथ आम जनता के लिए यातायात योजना भी बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Igas Bagwal date 2025: कब मनाया जाएगा इगास बग्वाल बूढ़ी दीपावली बल्द त्यौहार