Connect with us
17 years old hema Joshi of askot missing from Kanalichinna Pithoragarh Uttarakhand latest news today
फोटो सोशल मीडिया hema Joshi Pithoragarh missing girl news

UTTARAKHAND NEWS

पिथौरागढ़ की 17 वर्षीय हेमा जोशी लापता, ढूंढने में करें परिजनों की मदद Pithoragarh news

17 years old hema Joshi of askot missing from Kanalichinna Pithoragarh Uttarakhand latest news today: पिथौरागढ़: कनालीछीना गई किशोरी तीन दिन से लापता, पिता ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी – पुलिस ने शुरू की तलाश

17 years old hema Joshi of askot missing from Kanalichinna Pithoragarh Uttarakhand latest news today: उत्तराखण्ड में नाबालिग किशोरियों अविवाहित युवतियों एवं महिलाओं के एकाएक लापता होने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। खासतौर पर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से आए दिन लड़कियां महिलाएं लापता हो रही है। आज फिर राज्य के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से एक ऐसा ही चिंताजनक मामला सामने आया है। जहां अस्कोट थाना क्षेत्र के ग्राम न्वाली (पोस्ट चैनपुर, तहसील कनालीछीना) निवासी 17 वर्षीय हेमा जोशी बीते तीन दिनों से लापता है। परिवारजन उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, जबकि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध अस्कोट पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार, कु. हेमा जोशी पुत्री दिनेश चंद्र जोशी बीते 27 अक्टूबर 2025 को किसी निजी कार्य से कनालीछीना बाजार गई थी। लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटी। जिसके बाद चिंताग्रस्त परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन की परंतु हेमा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। आखिरकार थक-हारकर कर व्याकुल पिता दिनेश जोशी ने बीते 30 अक्टूबर को अस्कोट थाने पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी की तहरीर दी।
यह भी पढ़ें- Nainital traveller accident: कैंची धाम से लौट रहा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, 2 की गई जिंदगी

FIR दर्ज, जांच अधिकारी को सौंपी गई जिम्मेदारी

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर संख्या 16/25 धारा 140(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गुमशुदगी की जांच की जिम्मेदारी निरीक्षक मीनाक्षी देव (कोतवाली अस्कोट) को सौंपी गई है, जबकि पूरे मामले की निगरानी प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कंबोज स्वयं कर रहे हैं। थानाध्यक्ष कंबोज ने बताया कि “पुलिस की कई टीमें किशोरी की खोज में जुटी हैं। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।”
यह भी पढ़ें- Dehradun news: देहरादून स्कूल से लौट रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश

किशोरी का विवरण और लापता होने के समय का पहनावा

पुलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार, हेमा जोशी की उम्र 17 वर्ष 7 माह है। उसका रंग गेहुआं और कद लगभग 5 फीट 2 इंच है। लापता होने के समय वह काले रंग की जीन्स (लोवर), अंदर सफेद टी-शर्ट और ऊपर सफेद चेकदार शर्ट पहने हुए थी। परिजनों ने आम जनमानस से भी मदद‌ की गुहार लगाई है। परिजनों और अस्कोट पुलिस के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे निवेदन करता है कि यदि किसी को भी लापता हेमा के बारे में कुछ पता चलता है या वह कहीं दिखाई देती है तो तुरंत नीचे दिए गए नबरों पर सूचित करें। लापता किशोरी को परिजनों से मिलाने में मदद करें।
निरीक्षक मीनाक्षी देव (जांच अधिकारी): 8477843648
थानाध्यक्ष सुरेश कंबोज (अस्कोट): 9411112895

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!