Connect with us
father died son injured bike fell into ditch mussoorie dehradun road Accident Uttarakhand news today
फोटो सोशल मीडिया Mussoorie bike accident today

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Mussoorie bike accident: मसूरी में खाई में गिरी बाइक, पिता की गई जिंदगी पुत्र गंभीर

father died son injured bike fell into ditch mussoorie dehradun road Accident Uttarakhand news today: मसूरी रोड पर दर्दनाक हादसा: पेंट-पुताई करने जा रहे पिता की मौत, 14 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल

father died son injured bike fell into ditch mussoorie dehradun road Accident Uttarakhand news today: उत्तराखण्ड में भयावह सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे। भीषण सड़क हादसे की ऐसी ही एक खबर आज राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला हादसा घटित हुआ है। बताया गया है कि काम पर जा रहे पिता और पुत्र की बाइक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- Tehri alcohol ban: टिहरी गढ़वाल ओण पट्टी में शराब बैन, शादी ब्याह में दारू परोसने पर जुर्माना

पहाड़ी पर फंसने से बची बेटे की जिंदगी 

अभी तक मिल रही है जानकारी के मुताबिक यह भीषण सड़क हादसा मसूरी क्षेत्र के गलोगी के पास हुआ है । जहां बीते दिनों सड़क किनारे पुश्ते का काम चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही कोल्हू खेत चौकी और राजपुर थाना पुलिस राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची, तो बाइक वाहन संख्या UK07 AB 7926 खाई में गिरी पाई गई। पिता की मौत हो चुकी थी, जबकि बेटा बाइक से उछलकर पहाड़ी पर फंस गया था। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बच्चे को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया। कुछ देर बाद फायर सर्विस मसूरी और एसडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं और शव को खाई से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- Nainital news: नैनीताल में हिंदू युवती लापता, मुस्लिम युवक पर भगाकर ले जाने का आरोप

पेंट पुताई का काम करने मसूरी जा रहे थे देहरादून निवासी पिता पुत्र तभी हो गया हादसा

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अशफाक अहमद (उम्र 40 वर्ष), निवासी रायपुर अधोवाला जैन प्लॉट, देहरादून के रूप में हुई। घायल बच्चे का नाम फैजान अहमद (उम्र 14 वर्ष) बताया गया है। बताया गया है कि दोनों पिता पुत्र दोनों रोजाना की तरह पेंट-पुताई का काम करने मसूरी जा रहे थे, लेकिन कुछ ही दूरी तय करने के बाद उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Roorkee news: रूड़की इंस्टाग्राम पर हुई युवक से दोस्ती विवाहिता ने छोड़ दिया पति गई प्रेमी के साथ

स्थानीय लोगों का कहना है कि गलोगी क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान कई जगहों पर सुरक्षा दीवारें अधूरी छोड़ी गई हैं, जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मसूरी रोड पर जल्द से जल्द सुरक्षा बैरियर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल बेटे का इलाज अस्पताल में जारी है।
यह भी पढ़ें- Rishikesh news: ऋषिकेश एम्स में पिता का निधन शव देखते ही वियोग में बेटे ने भी त्यागे प्राण

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!