2 died max fell into ditch gorikund Rudraprayag highway kedarnath road Accident makku mela uttarakhand breaking news live today: मक्कू मेले से लौट रहे थे मैक्स में सवार लोग, केदारघाटी में घटित हुआ भीषण हादसा ….
2 died max fell into ditch gorikund Rudraprayag highway kedarnath road Accident makku mela uttarakhand breaking news live today: उत्तराखण्ड से इस वक्त की सबसे बड़ी एवं बेहद दुखद खबर रूद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां देर शाम मक्कू मेले से लौट रही एक मैक्स वाहन के गहरी खाई में समा जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया गया है कि यह दर्दनाक सड़क हादसा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भीरी बाजार के समीप घटित हुआ है।
हादसे में 4 अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में चलाकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- Haridwar pregnant women: हरिद्वार में डिलिवरी के बाद 22 वर्षीय प्रसूता की गई जिंदगी
यूपी के बिजनौर के रहने वाले थे सभी, करते थे फेरी लगाने का काम
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त मैक्स वाहन संख्या UK 07 TA 3326 मक्कू से रूद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। वाहन में 8 लोग सवार थे। तभी जैसे ही मैक्स केदारघाटी के भीरी के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में समा गई। जिससे दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया। मृतकों की पहचान विकास और शिशुपाल के तौर पर हुई है।
बताया गया है कि हादसे में घायल और मृतक सभी लोग पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले थे और फेरी लगाने का काम करते थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने हादसे में दो लोगों की मौत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन में सवार लोग मक्कू मेले से वापस लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार गंगा स्नान को जा रहे 4 दोस्तों की गई जिंदगी, होने वाली दुल्हन का उजड़ा सुहाग Shamli accident