Connect with us
Sukhoi fighter jet makes emergency landing at Dehradun Jolly Grant Airport due to oil leakage uttarakhand latest news live
सांकेतिक फोटो Sukhoi fighter jet dehradun

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand news: देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुखोई लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Sukhoi fighter jet makes emergency landing at Dehradun Jolly Grant Airport due to oil leakage uttarakhand latest news live: देहरादून एयरपोर्ट पर सुखोई फाइटर जेट की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Sukhoi fighter jet makes emergency landing at Dehradun Jolly Grant Airport due to oil leakage uttarakhand latest news live : उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सोमवार को भारतीय वायुसेना के एक सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi-30 MKI) लड़ाकू विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बताया गया है कि विमान को उस वक्त आपात स्थिति में उतरना पड़ा, जब उड़ान के दौरान उसके एक इंजन से तेल का रिसाव शुरू हो गया। पायलट ने तत्परता दिखाते हुए विमान को सुरक्षित रूप से लैंड कराया। इस तरह पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें- Dehradun news: देहरादून एयरपोर्ट से बंगलुरु जा रही फ्लाइट से टकराया पक्षी, की इमरजेंसी लैंडिंग

फाइटर जेट ने बरेली से भरी थी उड़ान, उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक, यह फाइटर जेट सुबह बरेली एयरबेस से नियमित उड़ान अभ्यास पर निकला था। कुछ देर बाद ही पायलट ने विमान के एक इंजन से तेल रिसाव की स्थिति महसूस की। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत नजदीकी हवाई पट्टी का चयन किया गया और देहरादून एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: दिल्ली कार धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी चौकसी बढ़ी

पायलट की सूझबूझ से बची जनहानि

वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि पायलट की तत्परता और शांत निर्णय क्षमता की वजह से विमान को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित उतारा जा सका। एयरपोर्ट पर पहले से ही सुरक्षा और दमकल कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया था। विमान को टर्मिनल से दूर, वीआईपी गेस्ट हाउस के सामने बने सुरक्षित क्षेत्र में पार्क किया गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली लालकिले मेट्रो के पास कार में भीषण धमाका, 15 की गई जिंदगी हाई अलर्ट Delhi red fort blast

मौके पर पहुंची तकनीकी टीम

घटना की जानकारी मिलते ही बरेली एयरबेस से वायुसेना की इंजीनियरों की टीम देहरादून रवाना हुई। टीम ने विमान की तकनीकी जांच और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में तेल रिसाव को मामूली तकनीकी गड़बड़ी माना जा रहा है।

एयरपोर्ट निदेशक ने दी जानकारी

देहरादून एयरपोर्ट निदेशक भूपेश सी.एच. नेगी ने पुष्टि की कि फाइटर जेट को तकनीकी दिक्कतों के चलते एयरपोर्ट पर उतारा गया है। उन्होंने बताया कि विमान को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया है और मरम्मत का काम जारी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना का नागरिक उड़ानों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में सुखोई विमानों ने देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान अभ्यास किया था, लेकिन यह पहला मौका है जब किसी तकनीकी खराबी के कारण इस तरह की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भीमताल में अचानक खेल मैदान में हुई हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, बच्चों ने भागकर बचाई जान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!