UTTARAKHAND NEWS
Champawat guldar attack: चम्पावत गुलदार ने ग्रामीण को बनाया निवाला 2 दिन बाद मिला शव
By
bhuwan ram of mangoli guldar attack killed lohaghat champawat Uttarakhand news today: लोहाघाट में गुलदार का कहर: दो दिन से लापता व्यक्ति का शव जंगल में मिला, इलाके में दहशत
bhuwan ram of mangoli guldar attack killed lohaghat champawat Uttarakhand news today: उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज फिर ऐसी ही एक दुखद खबर राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां लोहाघाट विकासखंड के धूरा तोक क्षेत्र से दो दिन से लापता एक व्यक्ति का शव बुधवार को जंगल में बरामद किया गया। मृतक की पहचान भुवन राम (45 वर्ष) पुत्र देव राम, निवासी ग्राम पंचायत मंगोली के रूप में हुई है। वन विभाग की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ग्रामीण की मौत गुलदार के हमले में हुई, जिसने शव का अधिकांश हिस्सा नोच डाला था। इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag guldar: रूद्रप्रयाग गौशाला जा रहे मनबर बिष्ट को गुलदार ने बनाया निवाला
दो दिन से लापता था ग्रामीण, मिला क्षत विक्षत शव
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट विकासखण्ड क्षेत्र के धूरा तोक के मंगोली गांव निवासी भुवन राम मंगलवार शाम को घर से निकले थे। लेकिन जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की परन्तु उनका कहीं कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल के किनारे खून के धब्बे और कपड़े बिखरे हुए देखे तो मामला वन विभाग तक पहुंचा। रेंजर नारायण दत्त पांडेय के नेतृत्व में विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद भुवन राम का शव मंगोली के पास जंगल से बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें- गुलदार हुआ बदनाम बेटी देहरादून में मिली प्रेमी के साथ परिजन मचाते रहे निवाला बनाने का शोर
गुलदार ने शरीर का अधिकांश हिस्सा खा लिया
इस संबंध में रेंजर पांडेय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मौके से मिले सबूतों से यह स्पष्ट है कि व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतारा। शव का बड़ा हिस्सा जानवर खा चुका था। उन्होंने कहा कि वन विभाग नियमों के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा देगा। वहीं, लोहाघाट थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि घटना स्थल के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है और कैमरा ट्रैप लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अकेले जंगल की ओर न जाएं और किसी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना विभाग को दें।
यह भी पढ़ें- Thalisain Pauri News: पौड़ी थलीसैंण शराबी शिक्षक का विडियो वायरल जांच के आदेश जारी
सिंगदा और मंगोली क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती सक्रियता
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से सिंगदा और मंगोली क्षेत्र में गुलदार की आमद लगातार बनी हुई है। कई बार ग्रामीणों ने उसे गांव के आसपास घूमते देखा है। इसी वजह से लोग अब दिन में भी घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से तुरंत पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो और हादसों की आशंका बढ़ सकती है। बीटीसी प्रतिनिधि पूरन सिंह सामंत ने प्रशासन से आग्रह किया कि क्षेत्र में जल्द पिंजरा लगाया जाए और गश्त बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा, “लोगों का डर दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। वन विभाग को तुरंत गुलदार को पकड़ने या मारने के कदम उठाने चाहिए ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।”
यह भी पढ़ें- Pauri Guldar Attack: पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक के श्रीकोट में गुलदार ने मासूम बच्ची को बनाया निवाला
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
