dehradun Smart City electric e-bus will run in Rishikesh Vikasnagar uttarakhand latest news today: स्मार्ट ई बसों में लोग ले सकेंगे सफर का आनंद , राजस्व बढ़ाने के लिए विभिन्न रूटों पर होगा संचालन..
dehradun Smart City e-bus will run in Rishikesh Vikasnagar uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के लोगों के लिए परिवहन निगम की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है , जहाँ पर लोगों को अब स्मार्ट सिटी की ई बसो का सफर करने का आनंद मिलने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि स्मार्ट सिटी ने राजस्व बढ़ाने के लिए ऋषिकेश, विकासनगर के रुद्रपुर क्षेत्र में ई बस संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है जिसका ट्रायल भी पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand roadways volvo: उत्तराखण्ड रोडवेज 15 से कम सवारी होने पर नहीं चलेगी वोल्वो बस
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में करीब 3 साल पहले राजधानी देहरादून में 30 इलेक्ट्रिक बसो का संचालन शुरू किया गया था। जिसके चलते शहर के लोगों को यातायात सेवा मुहैया करने वाली प्रमुख सेवा स्मार्ट सिटी के लिए घाटे के सौदे में रही। हालांकि बसो के छोटे रूट और शहर में निजी सवारी वाली गाड़ियां और जाम इसका नुकसान का कारक माने गए। अब ऐसे में राजस्व बढ़ाने के लिए स्मार्ट सिटी ने दो रूटो का विस्तार किया है। राजधानी देहरादून के विकासनगर के रुद्रपुर क्षेत्र और ऋषिकेश क्षेत्र के लोगो को अब ई बसों में सफर करने का लाभ मिलने वाला है। बताते चलें स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रॉनिक बसे वातानुकूलित और इको फ्रेंडली है जो यात्रियों की यात्रा को बेहद आसान और सुगम बनाएंगी।
यात्रा को और अधिक सुगम बनाएगी इलेक्ट्रिक बस ( Dehradun electric bus news update)
बता दें इलेक्ट्रिक बसों में जीपीएस आधारित ट्रैकिंग, रीयल-टाइम लोकेशन, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित एवं सुविधाजनक सीटिंग जैसी आधुनिक सुविधाएँ मौजूद हैं। स्मार्ट सिटी प्रबंधन का कहना है कि लंबे रूटों पर बसों के अधिक यात्री मिलेंगे, जिससे सेवा व्यावसायिक रूप से मजबूत तो होगी ही लेकिन इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बस परियोजना को भी स्थिरता मिलेगी।