Connect with us
marriage scorpio accident in Janjgir-Champa NH 49 Chattisgarh today 5 died with 2 army soldier national breaking news Uttarakhand live today
फोटो सोशल मीडिया Chattisgarh marriage scorpio accident

Highlights

Chhatisgarh scorpio accident: छत्तीसगढ़ बारात की स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त सेना के 2 जवानों सहित 5 की मौत

marriage scorpio accident in Janjgir-Champa NH 49 Chattisgarh today 5 died with 2 army soldier national breaking news Uttarakhand live today: छत्तीसगढ़: बारात से लौट रही स्कार्पियो ट्रक से भिड़ी, पांच लोगों की दर्दनाक मौत — शादी की खुशी मातम में बदली

marriage scorpio accident in Janjgir-Champa NH 49 Chattisgarh today 5 died with 2 army soldier national breaking news Uttarakhand live today: छत्तीसगढ़ से एक बेहद हृदयविदारक एवं दुखद खबर सामने आ रही है जहां जांजगीर-चांपा जिले में जांजगीर थाना क्षेत्र के सुकली गांव के पास NH-49 पर तेज रफ्तार ट्रक और स्कार्पियो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में भारतीय सेना के दो जवानों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो में सवार सभी लोग बारात से वापस लौट रहे थे।हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। इस दुखद हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं शादी की सारी खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है।
यह भी पढ़ें- Diwakar Bhatt UKD News: नहीं रहे उक्रांद नेता पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट लम्बी बिमारी के बाद निधन

रात में लौट रही थी बारात, अचानक सन्नाटा छा गया

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, नवागढ़ के रहने वाले आठ लोग स्कार्पियो में सवार होकर पंतोरा गांव शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे के आसपास सुकली गांव के पास उनकी गाड़ी ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई लोग कार के अंदर ही दब गए। स्थानीय लोगों ने हादसा होते ही पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। राहत दल पहुंचा तो तीन लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। बाकी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Almora Breaking News: अल्मोड़ा चितई मंदिर के पास दो कारों में भिंडत दंपति घायल

घायल बिलासपुर रेफर, सभी एक ही मोहल्ले के निवासी

दुर्घटना में घायल तीन लोगों की हालत अब भी बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले और घायल—सभी नवागढ़ के एक ही मोहल्ले के निवासी थे। एक साथ इतने लोगों की असामायिक मृत्यु होने से इलाके में मातम है और जिला अस्पताल में परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

हादसे में जिन पांच लोगों की मृत्यु हुई, उनकी शिनाख्त विश्वनाथ देवागन, पिता सुखरु देवागन (43), राजेंद्र कश्यप, पिता कोमल कश्यप (27), पोमेश्वर जलतारे, पिता पुरुषोत्तम जलतारे (33), भूपेंद्र साहू, पिता रेशम साहू (40), कमलनयन साहू, पिता रामचरण साहू (22) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो सेना के जवान भी शामिल थे। जिनके नाम राजेन्द्र कश्यप और कमलनयन साहू बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से एक जवान की हाल ही में पांच-सात दिन पहले ही शादी हुई थी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News live: हरिद्वार में नाले में पड़ा मिला महिला का शव क्षेत्र में मचा हड़कंप

टक्कर में स्कार्पियो के परखच्चे उड़े, पुलिस ने की जांच शुरू

पुलिस के अनुसार, ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। जांजगीर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक और वाहन की जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक शादी समारोह से लौट रहे परिवार और दोस्तों पर रातोंरात ऐसी त्रासदी टूट पड़ी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। एक ही मोहल्ले के पांच युवकों की अचानक मौत से नवागढ़ में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में हर घर से चीख-पुकार की आवाजें उठ रही हैं।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal bus accident: टिहरी गढ़वाल नरेंद्रनगर में तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, 5 की गई जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in Highlights

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!