Connect with us
unique wedding in Ramnagar destination nainital, groom took bride away helicopter after marriage uttarakhand latest news today
फोटो सोशल मीडिया Ramnagar helicopter wedding news

UTTARAKHAND NEWS

Ramnagar helicopter wedding: रामनगर में अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया ले गए दुल्हे राजा

unique wedding in Ramnagar destination nainital, groom took bride away helicopter after marriage uttarakhand latest news today: चाचा ने दिया सरप्राइज, दुल्हा-दुल्हन की हुई हेलीकॉप्टर से विदाई 

unique wedding in Ramnagar destination nainital, groom took bride away helicopter after marriage uttarakhand latest news today: उत्तराखंड में एक ऐसी शादी हुई है जहां दुल्हन की विदाई कुछ खास तरीके से हुई है जी हां यह विदाई किसी लग्जरी कार से नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से हुई है। आपको बता दें कि नैनीताल जिले के रामनगर स्थित प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में एक शादी लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गई।

इस अनोखी शादी में दुल्हन की विदाई चौपर से कराई गई। जैसे ही यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ, तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल होने लगीं। स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि अब कॉर्बेट क्षेत्र हाई-प्रोफाइल वेडिंग्स का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है, जहाँ लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग और खास करने में पीछे नहीं रहते।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh: पिथौरागढ़ बरात एडवांस बुकिंग के बाद भी नहीं पहुंचा छलिया दल दूल्हा ताकतां रह गया मुंह

चाचा ने नवविवाहित जोड़े को दिया अनोखा सरप्राइज, अब सोशल मीडिया पर छा गए दुल्हा-दुल्हन ramnagar marriage destination news 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शानदार शादी समारोह दिल्ली की रहने वाली कनिष्का सिंह और दिल्ली के ही करन सिंह का हुआ, जो रामनगर के गर्जिया में स्थित एक निजी रिजॉर्ट में धूमधाम से संपन्न हुआ। बताया गया है कि कनिष्का करन‌ का यह शादी समारोह तीन दिनों तक चला। जिसमें परिवार और खास मेहमानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

दुल्हा दुल्हन को असली सरप्राइज उनकी विदाई के समय मिला जब दूल्हे करन सिंह के चाचा सुधीर सिंह ने नवविवाहित जोड़े को एक अविस्मरणीय विदाई देने की योजना बनाई। बताया गया है कि शादी समारोह के संपन्न होने के बाद चाचा सुधर सिंह ने दूल्हा-दुल्हन के लिए चॉपर यानी हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया, जिसके माध्यम से उनकी विशेष विदाई हुई। हेलीकॉप्टर पीजी कॉलेज के मैदान में उतरा और उसके बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर उड़ा। इस खास अनुभव को लेकर नवविवाहित कनिष्का और करन बेहद उत्साहित दिखाई दिए। इस विदाई के खास पल ने उनकी शादी को अविस्मरणीय बना दिया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand marriage: उत्तराखण्ड नया ट्रेंड शादी से पहले पार्टनर की जासूसी करा रहे दूल्हा दुल्हन

रामनगर वेडिंग डेस्टिनेशन Ramnagar wedding destination corbett park 

आपको बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आसपास का इलाका लंबे समय से वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से उभर रहा है। गर्जिया, ढिकुली, मोहान, छोई, पाटकोट, क्यारी, ढेला, सांवल्दे पिरूमदारा आदि जैसे क्षेत्रों में 200 से ज्यादा रिजॉर्ट मौजूद हैं, जिनमें से कई रिजॉर्ट में इस समय शादी समारोह हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Haldwani marriage news: हल्द्वानी शादी की SOP जारी, रोड पर नहीं नाच सकेंगे बराती

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!