Uniform allowance of PRD jawan increased, now they will get Rs 2500, GO issued uttarakhand latest news today: पीआरडी जवानों के वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी—अब मिलेंगे 2500 रुपये, शासनादेश जारी
Uniform allowance of PRD jawan increased, now they will get Rs 2500, GO issued uttarakhand latest news today: उत्तराखण्ड पीआरडी जवानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उत्तराखंड सरकार ने पीआरडी (प्रांतीय रक्षक एवं विकास दल) जवानों के हित में एक अहम फैसला लेते हुए वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। अब दो वर्ष में मिलने वाला यह भत्ता 1500 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि इस संबंध में शासनादेश भी जारी हो गया है। जी हां… शासन की ओर से विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिन्हा द्वारा संशोधित आदेश जारी होने के बाद यह निर्णय प्रभावी हो गया है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड में पीआरडी जवानों को मिलेंगे बेटी की शादी पर 50 हजार रुपए…
42 दिनों के प्रशिक्षण के बाद मिलेगा लाभ, सर्दी-गर्मी की अलग यूनिफॉर्म तय
नए प्रावधानों के अनुसार पीआरडी जवानों को यह भत्ता 42 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दिया जाएगा। इसके बाद हर दो वर्ष में उन्हें फिर से वर्दी भत्ते का फायदा मिलेगा। इस बार सरकार ने यूनिफॉर्म सेट में भी बदलाव करते हुए सर्दी और गर्मी की ड्रेस को अलग-अलग निर्धारित किया है। जवानों को अब अंगोरा कमीज-पैंट, ऊनी जर्सी और फर वाली जैकेट जैसी सर्दियों की पोशाक भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा केवल उन पीआरडी जवानों को मिलेगी जो सुरक्षा संबंधी कार्यों में तैनात रहते हैं, और इसके लिए जिला युवा कल्याण तथा पीआरडी अधिकारियों की सिफारिश अनिवार्य होगी।
यह भी पढ़ें- Patanjali Ghee Pithoragarh: सावधान! पिथौरागढ़ में बाबा रामदेव का पतंजलि घी जांच में फेल
मंत्री रेखा आर्या बोलीं—“यह वृद्धि जवानों की सेवा का सम्मान”
इस संबंध में युवा कल्याण एवं खेल मंत्री रेखा आर्या ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार लगातार पीआरडी जवानों के कल्याण को प्राथमिकता दे रही है। उनके अनुसार, चारधाम यात्रा जैसे बड़े आयोजनों के दौरान पीआरडी जवानों ने जिस लगन और अनुशासन के साथ काम किया है, यह भत्ता वृद्धि उसी समर्पण को सराहने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी इलाकों की कठिन स्थितियों को देखते हुए हाल ही में उन्होंने वर्दी भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव सामने रखा था, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: वन विभाग ने बढ़ाया वर्दी भत्ता, अब फारेस्ट आफिसर को मिलेंगे 3000