Free health camp organized Himalaya Dev Darshan Utthan Samiti HDDUS Care Foundation bindukhatta lalkuan nainital uttrakhand latest news today: 200 से अधिक नागरिकों ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ
Free health camp organized Himalaya Dev Darshan Utthan Samiti HDDUS Care Foundation bindukhatta lalkuan nainital uttrakhand latest news today: FSBM Public School, पश्चिमी राजीव नगर, बिंदुखत्ता में Ujala Cygnus Central Hospital, कुसुमखेड़ा तथा HDDUS Care Foundation द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 200 से अधिक नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच कराई। मुख्य अतिथि माननीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और इससे स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ती है। गोकुलानन्द जोशी (64 बूथ अध्यक्ष) तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश जोशी ने भी इस सामाजिक पहल की प्रशंसा की
विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्देशक बलदेव सिंह बिष्ट ने कहा: “हमारे विद्यालय में पहली बार ऐसा सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम हुआ है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहें, यही हमारी आशा है।
निर्देशक हेमचन्द जी के प्रेरक विचारः
निर्देशक हेमचन्द ने अपने संबोधन में कहा- “हमारी संस्था द्वारा न केवल स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, बल्कि उत्तराखंड देवस्थानों और मंदिरों की संस्कृति एवं परंपराओं को बचाने का निरंतर प्रयास भी किया जा रहा है।
हमने अब तक कई सामाजिक कार्य किए हैं-
जोशीमठ में जागर कार्यक्रम, हाट कलिंका माता मंदिर जागर और सांस्कृतिक आयोजन, मेडिकल कैंप, रामनगर में पीड़ित परिवारों की सहायता, गरीब लोगों को वस्त्र एवं आवश्यक सामग्री वितरण, और कई स्वास्थ्य शिविरों का सफल आयोजन। हमारा प्रयास हमेशा रहेगा कि समाज और संस्कृति आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।”
शिविर की मुख्य सेवाएँ
डॉ. शशांक (अस्थि रोग विशेषज्ञ – Ortho)
डॉ. प्रदीप कुमार (कंसल्टेंट फिज़ीशियन)
डॉ. रवि उप्रेती (वरिष्ठ ऑप्टोमेट्रिस्ट)
महिमा आर्या (नर्सिंग स्टाफ)
तनुजा चौहान (सी.सी.ए. स्टाफ)
पंकज लेखराज (मार्केटिंग इंचार्ज आई विभाग)
– आँखों की जांच
– बीपी, शुगर, BMI, एनीमिया जांच
– ENT, ऑर्थो एवं नेत्र परामर्श
– ECG एवं कैंसर की प्रारंभिक जांच
– विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच
आयुष्मान कार्ड पर मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क
– योग एवं प्राणायाम सत्र (पतंजलि की श्रीमती आशा सिंह एवं टीम द्वारा)
इस तरह शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हुए। जिसमें सहयोगी/ सहायक करम सिंह बिष्ट और मोहित आर्या ने भी विशेष योगदान दिया।