Connect with us
Halduchaur businessman Rakesh Dumka suicide case with his wife kamla lalkuan nainital uttarakhand latest news live today
फोटो सोशल मीडिया ramesh Dumka Halduchaur suicide case today

UTTARAKHAND NEWS

Halduchaur news nainital: हल्दूचौड़ व्यापारी रमेश दुमका ने पत्नी सहित खत्म कर दी जिंदगी

Halduchaur businessman Ramesh Dumka suicide case with his wife kamla lalkuan nainital uttarakhand latest news live today: हल्दूचौड़ में व्यापारी दंपत्ति की संदिग्ध मौत: आर्थिक संकट के बीच इलाके में पसरा गहरा सन्नाटा

Halduchaur businessman Ramesh Dumka suicide case with his wife kamla lalkuan nainital uttarakhand latest news live today: उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से एक बेहद हृदयविदारक एवं दुखद खबर सामने आ रही है जहां लालकुआं क्षेत्र के हल्दूचौड़ मुख्य बाजार में मंगलवार रात पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदगी चली गई। देर रात घटी इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को सकते में डाल दिया।

बताया गया है कि हल्दूचौड़ में दुमका ट्रैडर्स के नाम से व्यवसाय संचालित करने वाले स्थानीय व्यापारी रमेश दुम्का (65) और उनकी पत्नी कमला दुम्का (50) बुधवार सुबह अपने घर की पहली मंजिल पर मृत मिले। सरल स्वभाव और शांत जीवन जीने वाले इस दंपत्ति की अचानक हुई मौत ने क्षेत्रवासियों को भीतर तक झकझोर दिया है।
यह भी पढ़ें- Banbhulpura haldwani news: बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामला, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

सुबह परिजनों ने देखा भयावह नज़ारा ramesh Dumka suicide case Halduchaur today

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह जब राकेश दुमका के परिजनों ने दोनों के कमरों के दरवाजे खोले, तो सामने मिला दृश्य किसी सदमे से कम नहीं था। पति–पत्नी अलग-अलग कमरों में पंखों से लटके हुए पाए गए। घबराए परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: सुहागरात पर घबराया दूल्हा हो गायब, पहुंच गया मेरठ से हरिद्वार

आर्थिक संकट में घिरा था परिवार, बढ़ रहा था मानसिक दबाव Dumka family Halduchaur suicide case today

प्राथमिक जांच और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, रमेश दुम्का बीते कुछ समय से व्यवसाय में लगातार गिरावट और बढ़ते आर्थिक बोझ का सामना कर रहे थे। परिचितों का कहना है कि हाल के महीनों में मानसिक तनाव उनके व्यवहार में भी झलकने लगा था। पुलिस फिलहाल आत्महत्या की आशंका सहित सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: हरिद्वार कलयुगी बेटे ने खत्म कर दी रिटायर्ड फौजी पिता की जिंदगी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगी पूरी तस्वीर Halduchaur lalkuan nainital suicide case today

जांच टीम ने घर से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं और घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण भी किया है। अधिकारियों के अनुसार, मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही स्पष्ट हो जाएगा। इसके आधार पर ही जांच की आगे की दिशा तय की जाएगी और किसी भी संभावित पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: हल्द्वानी सगाई के एक हफ्ते बाद भयावह बाइक हादसे में युवक की गई जिंदगी

व्यापारी समुदाय में शोक, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस घटना से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्रवासी भी स्तब्ध है। रमेश दुम्का इलाके के पुराने और प्रतिष्ठित व्यापारियों में गिने जाते थे। सुबह से ही उनके निवास पर संवेदनाएं व्यक्त करने वालों की भीड़ लगी हुई है। दंपत्ति की मौत की खबर से परिवार पूरी तरह टूट गया है। रिश्तेदारों और नजदीकी लोगों का कहना है कि वे आर्थिक संकट से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हालात लगातार प्रतिकूल बने हुए थे। मंगलवार रात क्या हुआ, यह अभी रहस्य बना हुआ है, लेकिन इस घटना ने परिवार की दुनिया उजाड़ दी है।
यह भी पढ़ें- Kichha bike accident: किच्छा भयावह बाइक बस हादसे में दो दोस्तों की चली गई जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!