Connect with us
Haldwani Ranibagh Bhimtal Road partially closed till December 15 in morning time latest update status uttarakhand news today
फोटो सोशल मीडिया हल्द्वानी भीमताल रोड Haldwani Bhimtal Road News

UTTARAKHAND NEWS

Haldwani bhimtal road news: 15 दिसंबर तक हल्द्वानी रानीबाग भीमताल सड़क आंशिक रूप से बंद

Haldwani Ranibagh Bhimtal Road partially closed till December 15 in morning time latest update status uttarakhand news today: भीमताल–रानीबाग सड़क 3 से 15 दिसंबर तक बंद: डामरीकरण कार्य से यातायात ठप, सुबह के समय ज्योलिकोट मार्ग से होगी आवाजाही

Haldwani Ranibagh Bhimtal Road partially closed till December 15 in morning time latest update status uttarakhand news today : उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से पहाड़ की ओर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है । दरअसल हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर आगामी 15 दिसंबर तक दोपहर तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।

बताया गया है कि राज्य मार्ग संख्या 10 पर भीमताल प्रभाग में डामरीकरण का काम शुरू होने वाला है, जिसके कारण 3 दिसंबर से 15 दिसंबर तक भीमताल–रानीबाग–भीमताल सड़क पर यातायात प्रभावित रहेगा। रोजाना इस मार्ग से सफर करने वाले लोगों के लिए अगले कई दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं, क्योंकि मरम्मत के चलते दोपहर साढ़े 12 बजे तक आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Gen-Z post office: पौड़ी में खुला उत्तराखण्ड का पहला जेन-जी डाकघर, जानिए खासियत

सुबह 7:30 से 12:30 बजे तक पूर्ण बंदी, ज्योलिकोट मार्ग रहेगा विकल्प Haldwani ranibagh Bhimtal Road update 

इस संबंध में यातायात पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डामरीकरण कार्य के चलते सुबह के समय मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। इस अवधि में सभी वाहनों को भवाली–ज्योलिकोट मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्र के अनुसार, डामरीकरण किलोमीटर 13, 14 और 15, यानी बोहराकून इलाके में किया जा रहा है। कार्य प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा, और इस दौरान सड़क दोपहिया वाहनों के लिए भी पूरी तरह बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें- Banbhulpura haldwani news: बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामला, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों की बढ़ेगी दिक्कत ranibagh bhimtal road closed today 

सुबह के व्यस्त समय में मार्ग बंद रहने से भीमताल–रानीबाग के बीच चलने वाले यात्रियों, स्थानीय निवासियों, वाहन चालकों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे सुबह के समय भीमताल क्षेत्र में स्थित सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को भी हल्द्वानी से आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हल्द्वानी या भीमताल जाने वाले लोगों को प्रशासन ने सलाह दी है कि वे पहले से अपनी यात्रा योजना बदल लें और निर्धारित समय में मुख्य मार्ग का उपयोग न करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- Delhi dehradun expressway: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड रोड पर दौड़ने लगे वाहन

यात्रियों के लिए चेतावनी—सफर से पहले मार्ग स्थिति अवश्य जांचें haldwani bhimtal road closed today latest update 

यातायात विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब तक डामरीकरण का काम जारी है, तब तक सुबह के समय इस मार्ग से यात्रा बिल्कुल न करें। आवश्यक होने पर ही वाया ज्योलिकोट होते हुए सफर करें। विभाग का कहना है कि निर्धारित अवधि के भीतर काम पूरा करने की कोशिश की जा रही है, ताकि मार्ग जल्द से जल्द सामान्य रूप से खुल सके।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: सुहागरात पर घबराया दूल्हा हो गायब, पहुंच गया मेरठ से हरिद्वार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!