Connect with us
car felt into ditch Uttarkashi marriage women mamta devi died on the spot Uttarakhand news live today
फोटो सोशल मीडिया Uttarkashi marriage car Accident

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Uttarakhand News: उत्तरकाशी में शादी से लौट रही कार गिरी खाई में महिला की गई जिंदगी

car felt into ditch Uttarkashi marriage women mamta devi died on the spot Uttarakhand news live today: शादी से लौटते वक्त बड़ा हादसा: खाई में गिरी कार, एक महिला की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

car felt into ditch Uttarkashi marriage women mamta devi died on the spot Uttarakhand news live today: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां धरासू–जोगत मोटर मार्ग पर खड़ाखाल के पास शादी समारोह से वापस अपने गांव लौट रहा एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा ग‌ई, जिससे 40 वर्षीय ममता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर के अजय कुमार छः माह से लापता, मर्चेंट नेवी में जाने की बात कहकर निकले थे घर से Bageshwar

पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत से निकाला महिला का शव 

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस और राजस्व विभाग को खबर दी। बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा, लेकिन खाई अत्यधिक गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण रहा। टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद महिला का शव और पांचों घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भेजा।
यह भी पढ़ें- Halduchaur news nainital: हल्दूचौड़ व्यापारी रमेश दुमका ने पत्नी सहित खत्म कर दी जिंदगी

धरासू थानाध्यक्ष मनोज असवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कार वाहन संख्या DL9CX-8164 खड़ाखाल के समीप एक तीव्र मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर नीचे जा गिरी। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि सड़क बेहद संकरी है, जिससे वाहनों को संभालना मुश्किल होता है। स्थानीय लोग लंबे समय से इस मार्ग के सुधार और चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं, क्योंकि यहां हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: सुहागरात पर घबराया दूल्हा हो गायब, पहुंच गया मेरठ से हरिद्वार

एक ही परिवार के पांच लोग घायल, लौट रहे थे शादी से

घटना में घायल हुए प्यार सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनय सिंह, मोहन सिंह और राजेश सिंह एक ही परिवार से हैं। सभी लोग ब्रहमखाल में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर अपने गांव जोगत–तल्ला लौट रहे थे। गांव से करीब एक किलोमीटर पहले उनका वाहन गहरी खाई में समा गया। दुर्घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि यदि सड़क सुरक्षित होती, तो शायद यह जानलेवा घटना टाली जा सकती थी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!