Connect with us
Bumper transfer in Nainital police, many inspector replaced by ssp manjunath TC uttarakhand live news today
फोटो सोशल मीडिया नैनीताल पुलिस Nainital police transfer news

Uttarakhand Police

Nainital police news: नैनीताल पुलिस में बंपर तबादले, बदले गए क‌ई कोतवाल दरोगा इंस्पेक्टर

Bumper transfer in Nainital police, many inspector replaced by ssp manjunath TC uttarakhand live news today: नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल: एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इंस्पेक्टरों–दारोगाओं के किए व्यापक तबादले, कई संवेदनशील थानों की कमान बदली

Bumper transfer in Nainital police, many inspector replaced by ssp manjunath TC uttarakhand live news today: उत्तराखण्ड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां जिले की जिम्मेदारी संभालते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए निरीक्षकों और उप–निरीक्षकों के बंपर तबादले कर दिए है। नए आदेशों में 6 इंस्पेक्टर और 14 सब-इंस्पेक्टर को अलग-अलग थानों व चौकियों की नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिला मुख्यालय से लेकर हल्द्वानी और रामनगर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों तक, कई महत्वपूर्ण पदों पर अनुभवी अफसर तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand SSP SP Transfer: उत्तराखण्ड 24 IPS PPS के तबादले 4 जिलों के कप्तान बदले

हल्द्वानी कोतवाली में बड़ा बदलाव haldwani new kotwal 

हल्द्वानी कोतवाल अमर चन्द्र शर्मा से पद की जिम्मेदारी वापस लेते हुए निरीक्षक विजय सिंह मेहता को कोतवाली हल्द्वानी का प्रभारी बनाया गया है। यह बदलाव खास महत्व रखता है क्योंकि हल्द्वानी, विशेषकर बनभूलपुरा, लंबे समय से संवेदनशील जोन माना जाता है। साथ ही, 10 दिसंबर को रेलवे भूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है, जिसके मद्देनज़र पुलिस प्रशासन इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Banbhulpura haldwani news: बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामला, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

इंस्पेक्टर स्तर पर हुए प्रमुख बदलाव nainital inspector transfer today 

अब तक प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संभाल रहे निरीक्षक राजेश यादव, अब कोतवाली भीमताल की कमान संभालेंगे।
निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा, प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी, को अब शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है।
निरीक्षक सुशील कुमार, कोतवाली रामनगर से हटाकर कोतवाली बनभूलपुरा भेजे गए हैं।
निरीक्षक दिनेश सिंह अब डीसीआरबी छोड़कर कोतवाली रामनगर के प्रभारी होंगे।
निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत को सम्मान सेल से हटाकर डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखण्ड रोडवेज को मिली 100 न‌ई बसें 50 पहुंची देहरादून पहाड़ों में होगा संचालन

सब-इंस्पेक्टरों की तैनाती भी पूरी तरह बदली गई

एसएसपी ने उप-निरीक्षकों के पदों पर भी व्यापक बदलाव किए हैं—
देवेंद्र सिंह राजपूत को पुलिस लाइन से हटाकर एसएसपी कार्यालय में वाचक बनाया गया है।
दिनेश चंद्र जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी से हटकर मल्लीताल में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नियुक्त हुए हैं।
सुशील चंद्र जोशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनभूलपुरा से अब मुखानी थानाध्यक्ष होंगे।
संजीत राठौर, थानाध्यक्ष भीमताल से हटकर सम्मान सेल के प्रभारी बनाए गए हैं।
गगनदीप सिंह, चौकी गर्जिया, को पदोन्नति स्वरूप एसएसआई बनभूलपुरा तैनात किया गया है।
हर्ष बहादुर पाल, चौकी खैरना से स्थानांतरित होकर अब गर्जिया चौकी प्रभारी होंगे।
रमेश चंद्र पंत, कैची चौकी से हटकर खैरना चौकी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जगवीर सिंह को कोतवाली बनभूलपुरा से भेजा गया काठगोदाम 

सुनील धानिक, पीरुमदारा चौकी से कैची चौकी बने प्रभारी।
वीरेंद्र सिंह बिष्ट, थाना तल्लीताल से स्थानांतरित होकर पीरुमदारा चौकी प्रभारी होंगे।
भूपेंद्र सिंह मेहता, मेडिकल कॉलेज चौकी से एसएसआई कोतवाली हल्द्वानी बने।
रविंद्र सिंह राणा, काठगोदाम थाना छोड़कर मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी बने हैं।
मोहम्मद यूनुस और दीपक कुमार बिष्ट, दोनों को एसएसआई रामनगर से क्रमशः कोतवाली मल्लीताल और थाना मल्लीताल भेजा गया है।
जगवीर सिंह को कोतवाली बनभूलपुरा से स्थानांतरित कर थाना काठगोदाम भेजा गया है।

More in Uttarakhand Police

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!