pauri Garhwal school closed open timing change guldar attack uttarakhand breaking news today: जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ा फैसला
pauri Garhwal school closed open timing change guldar attack uttarakhand breaking news today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां गुलदार के आतंक के बाद अब विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों का समय परिवर्तित कर दिया गया है। जी हां पौड़ी गढ़वाल जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के आदेशानुसार जनपद के समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय एवं गैर शासकीय विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में दिसंबर माह की अवधि में पठन-पाठन का कार्य प्राप्त 9:15 बजे से पूर्व एवं अपराह्न 3:00 बजे के पश्चात संचालित नहीं किया जाएगा।
आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम बाल विकास अधिकारी पौड़ी आदेश का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे जनपद अंतर्गत यदि किसी विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र में उक्त आदेश की अवहेलना की जाती है तो संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अधीन आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal guldar: पौड़ी गढ़वाल में गुलदार का आतंक एक और महिला को बनाया निवाला
गुलदार के आतंक को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में घोषित किया गया था 3 दिन का अवकाश
आपको बता दें कि पौड़ी जिले से सटे सत्यखाल क्षेत्र के गजल्ट गांव के निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल को गुलदार द्वारा बीते गुरुवार को अपना निवाला बनाया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। बताते चले मृतक राजेंद्र नौटियाल के दो छोटे बच्चे हैं। राजेंद्र दूध बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे
बताते चलें पौडी जिले के नागदेव रेंज स्थित विकासखंड कोट के देवार गांव में बीते दिन आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौट रहे चार साल के मासूम बच्चे पर दिनदहाड़े गुलदार ने हमला किया था। जिसके बाद से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में आक्रोश बरकरार है, वहीं घटना के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने क्षेत्र के छह आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन दिन तक अवकाश घोषित किया गया। यह भी पढ़ें- Pauri guldar attack: पौड़ी गढ़वाल में गुलदार का आतंक, मंदिर से लौट रहे ग्रामीण को बनाया निवाला