एम्स प्रवेश परीक्षा 2019: उत्तराखंड टॉपर अभिनव कैंसर विशेषज्ञ बनकर करना चाहते हैं समाजसेवा
कैंसर विशेषज्ञ बनना चाहते हैं एम्स के उत्तराखंड टॉपर अभिनव
एम्स की प्रवेश परीक्षा के उत्तराखंड टापर अभिनव का सपना कैंसर रोगियों विशेषज्ञ बनने का है। बता दें कि देहरादून के एकता विहार निवासी अभिनव कुमार ने आल इण्डिया में 346 वीं रैंक प्राप्त की है। अभिनव के पिता डॉ. भोला झा जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं जबकि उनकी माता मधु एक कुशल गृहणी है। इसी साल दून इंटरनेशनल स्कूल से 12 वीं की परीक्षा 97 प्रतिशत अंकों के साथ उप्तीर्ण करने वाले अभिनव का कहना है कि कैंसर एक लाइलाज और ह्रदय विदारक बिमारी है। पीड़ित व्यक्ति की असहनीय स्थिति एवं महंगे खर्चे को देखकर हमेशा व्यथित रहने वाले अभिनव पांच साल बाद कैंसर रोग विशेषज्ञ बनकर लोगों को सस्ता एवं सुलभ इलाज उपलब्ध कराना चाहते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इंटर के साथ ही एम्स की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी और यही उनकी सफलता का एकमात्र कारण है। आगामी वर्षों में मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से वह कहते हैं कि वह एनसीईआरटी की किताबों पर पूरा ध्यान दें।