Almora Panchayat Election : पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, अल्मोड़ा मे 21 प्रत्याशियों को समर्थन..
Almora Panchayat Election : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है वही इस बीच कांग्रेस पार्टी ने आज जिला पंचायत चुनाव के लिए समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें अल्मोड़ा जिला पंचायत के लिए कांग्रेस पार्टी ने 21 लोगों को समर्थित उम्मीदवार के तौर पर चुनाव के मैदान में उतारा है। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने सूची जारी करते हुए जानकारी दी की अल्मोड़ा जिला प्रभारी धीरेंद्र प्रताप के जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श किया गया है और जिन नामो पर संस्तुति प्रदेश नेतृत्व को भेजी गई थी उनको पार्टी ने समर्थित उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़े :Uttrakhand Panchayat Chunav 2025: पंचायत चुनाव अधिसूचना पर आज बड़ा निर्णय….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ढौरा से पूजा आर्या, भैसानी से गीता आर्या, नौगांव से मुन्नी आर्या, डुंगरा से हेमा देवी, खांकर से सुनीता कुंजवाल, सल्लभट कोट से शैलजा, डोल से रजनी को समर्थित उम्मीदवार घोषित किया है। इसी क्रम मे काभड़ी से भावना जोशी, धुंरास ग्रोली से हिमांशु, बलटा से जीवन सिंह मेहरा, गोलनाकरडिया से राजेंद्र बिष्ट, खोला से बिशन सिंह बिष्ट, पल्यूड़ा से संतोष को कांग्रेस ने पार्टी समर्थित उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने चुनाव में उतारे अपने उम्मीदवार
जबकि कुमौली में हेमा आर्या, डीडा के लिए चंद्रशेखर, डिगरा के लिए कुंदन, छानी ल्वेशाल से प्रकाश, डांगी खोला से रणजीत, सकनियालकोट से रोशन, सुनौली से पूजा और गडस्यारी से निशा को कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले बीते बुधवार को भाजपा ने पंचायत चुनाव के लिए अपने समर्थित प्रत्याशियों की जिलेवार लिस्ट जारी की थी। बताते चले उत्तराखंड के 12 जिलों में 66,418 पदों पर चुनाव होने हैं जिसमे सदस्य ग्राम पंचायत के 55,587 पद, प्रधान ग्राम पंचायत के 7,499 पद, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2,974 पद और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों पर चुनाव होंगे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।