अल्मोड़ा के छात्र की नदी में डूबने से मौत, इस बार दी थी 12वी की परीक्षा
राज्य से आज एक ऐसे दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है जिसे सुनकर हर किसी की आंखें नम हो जाएगी। खबर है कि राज्य के अल्मोड़ा जिले में तीन बहनों के इकलौते भाई की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक ने इस बार 12वीं की परीक्षाएं दी थी। 17 वर्षीय मृतक छात्र अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। तभी नहाते समय वह नदी में डूब गया। घर के लाडले बेटे की असामयिक मृत्यु की खबर से परिजन सदमें में है। मृतक के माता-पिता का तो रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मृतक छात्र का शव नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक छात्र के के पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। हादसे से मृतक के साथ गए उसके दोस्त भी डरे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक के सिंगरो तल्ली पोखरी निवासी मोहन राम का 17 वर्षीय पुत्र हिमांशु कोहली सोमवार को अपने दोस्तों के साथ रामगंगा नदी में नहाने गया था। दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे हिमांशु नदी में नहाने उतर गया और देखते ही देखते नदी में डूबने लगा। हिमांशु को नदी में डुबता देखकर उसके साथियों ने नजदीकी बंद्राण गांव के ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया परन्तु ग्रामीणों के पहुंचने तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों को काफी खोजबीन के बाद शाम के समय हिमांशु का शव नदी में तैरता हुआ मिला। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नाबालिग बेटे की मौत की खबर मिलने से परिजन सदमें में है। परिजनों के अनुसार मृतक हिमांशु पढाई में काफी होनहार था एवं उसने इस बार आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज देवायल से 12वीं परीक्षा दी थी।