Connect with us

उत्तराखण्ड

अमित सागर के “चैता की चैत्वाली” गीत के वीडियो का इंतजार खत्म, इस दिन होगा रिलीज़

 






अपनी बेजोड़ गायन शैली के दम पर देश विदेश में लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाने वाले अमित सागर एक बार आंछरी जागर चैता की चैत्वाली के वीडियो गीत से बड़ा धमाका करने जा रहे है। चैता की  चैत्वाली गीत ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है , हर कोई इस पर थिरकने को तैयार हो जाता है। अमित सागर का गीत ‘चैता की चैत्वाली’ यूट्यूब पर 1० मिलियन ब्यू पाने वाला उतराखंड का पहला लोकगीत बन गया है। अमित सागर के इस गीत ने किशन महिला के सुपरहित गीत फ्योंलड़िया को पीछे छोड़ दिया, जिसको  8 मिलियन ब्यू मिल चुके हैं।आप को बता दे की सोशल साइट्स पर धूम मचाने वाले चैता की चैत्वाली गीत के वीडियो के लिए प्रशंसकों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। गीत का वीडियो बनकर तैयार हो गया है। गीत का वीडियो इसी माह 25 मार्च को रिलीज होगा। नयारघाटी के सुप्रसिद्ध गढ़ लोकगायक स्व चंद्रसिंह राही को समर्पित उनके चैता की चैत्वाली गीत को यू ट्यूब व फेसबुक पर लोगो का जबरदस्त रिस्पॉस मिल रहा है।




लोकगायक अमित सागर का जागर गीत चैता की चैत्वाली का ऑडियो इसी साल 9 मार्च को रिलीज हुआ था। इस गीत ने फेसबुक, यू ट्यूब समेत अन्य सोशल साइट्सों पर खूब धूम मनाई। अलग अंदाज के म्यूजिक में बने यह गीत लोगों को खूब पसंद आ रहा है। अब तक एक करोड़ तीन लाख लोग यू ट्यूब पर इस गीत को सुन चुके हैं। कई लोग गीत पर अपने अंदाज में वीडियो भी बना चुके हैं, लेकिन गीत का असली वीडियो अब बनकर तैयार हो गया है। इसका फिल्मांकन बेनीताल, श्रीनगर, सिरोबगड़, मसूरी आदि स्थानों पर किया गया।

चैता की चैत्वाल का शाब्दिक अर्थ– चैत के महीने में बसंत ऋतू में जो बाग़ खिलते है ,और उनमे जो आछिरयां (परिया) होती है उन्हें चैत्वाली कहते है।




वीडियो में नायिका (आछरी) की भूमिका पूजा रावत निभा रही हैं।  निर्देशन गायक अमित सागर और विजय भारती ने किया है। 25 मार्च को देहरादून प्रेस क्लब में वीडियो गीत रिलीज होगा। इस वीडियो में चैत के माह में फूलों के बीच नृत्य करती आछिरयां दिखाई गई है। गायक अमित सागर के अनुसार चैता की चैत्वाली  एक  पारंपरिक जागर गीत है।  काफी लोगों ने इस पर वीडियो भी बनाया है, जो असली वीडियो अब बनकर तैयार हुआ है।  उन्हें पूरी उम्मीद है प्रशंसकों को ये वीडियो जरूर अच्छी लगेगी।

Continue Reading
You may also like...
2 Comments

2 Comments

  1. Surjeet singh

    March 22, 2018 at 1:29 pm

    Uttarakhand Russia Modi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!