देहरादून: सूत्रों के अनुसार भारत के आर्मी चीफ बिपिन रावत शुक्रवार को मसूरी पहुंच गए। वैसे इस बार का खाश दौरा लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनी आईएएस अधिकारियों को संबोधित करना है। आप को बता दे की आर्मी चीफ बिपिन रावत शुक्रवार की सुबह करीब 9:45 पर वायुसेना के विमान से आर्मी चीफ बिपिन रावत मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज के हेलीपैड पर उतरे। जहाँ सेट जॉर्ज कॉलेज के प्रिंसिपल ब्रदर टोमी वर्गीस, ब्रदर कैरल और मसूरी एसडीएम मीनाक्षी पटवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका भव्य स्वागत किया।
वही आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि आज उन्हें आईएएस, फॉरेन सर्विस और पुलिस सर्विस के अधिकारियों से वार्तालाप और मेलमिलाप करने का मौका मिला रहा है, जिससे वह बहुत खुश हैं। बिपिन रावत ने अपने बातो की अभिवयक्ति करते हुए कहा इस तरह के मेलमिलाप से सिविल एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस के साथ समन्वय और सैन्य सम्बन्ध मजबूत होंगे।
इसके साथ ही आर्मी चीफ के मसूरी दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं हेलीपैड पर पहुंचने से क्षेत्र को जीरो जोन में बदल लिया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच आर्मी चीफ एलबीएस अकेडमी के लिए रवाना हुए।
आर्मी चीफ बिपिन रावत का उत्तराखण्ड में लगातार दौरा जारी- इस से पहले आर्मी चीफ बिपिन रावत पिछले माह 18 मार्च को उत्तराखंंड के दौरे पर थे। जहाँ उन्होंने दून में गढ़वाल रायफल के हॉस्टल का शुभारंभ किया। सूत्रों के अनुसार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, देश का दूसरा सबसे बड़ा आर्म्ड मेडिकल कॉलेज बन सकता है।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के आम्र्ड फोर्स कॉलेज बनने से पर्वतीया इलाको की स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार होगा। आप को बता दें कि वर्तमान में देश का एक मात्र एएफएमसी पुणे में संचालित हो रहा है। जिसकी स्थापना 1 मई 1948 में हुई थी।