Connect with us
car fell into ditch tissa himachal pradesh teacher rajesh kumar family army soldier 6 died chamba today
Image : social media ( Chamba teacher accident himachal)

Highlights

Chamba teacher family accident: चम्बा कार हादसा शिक्षक परिवार फौजी साले की गई जिंदगी

Chamba teacher accident himachal  : हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, जीजा साले समेत 6 की मौत, हादसे मे 2 बच्चे भी शामिल...

car fell into ditch tissa himachal pradesh teacher rajesh kumar family army soldier 6 died chamba today  : देवभूमि हिमाचल प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर कार के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से 6 लोगों की जिंदगी चली गई जिसमें दो पुरुष दो महिलाओं समेत दो बच्चे भी शामिल थे। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इसके साथ ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है बरहाल पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े :Almora accident news: अल्मोड़ा में ट्रक की चपेट में आने बाइक सवार युवकों की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चंबा के चुराह जिले के बुलवास जुंगरा के निवासी 40 वर्षीय राजेश कुमार अपनी पत्नी हंसो (17) वर्षीय बेटी आरती और 15 वर्षीय बेटे दीपक के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर बीते गुरुवार को बनीखेत से वापस घर लौट रहे थे। दरअसल राजेश कुमार के बच्चे बनीखेत से पढ़ाई कर रहे थे जिन्हे लेकर वो घर आ रहे थे । तभी जैसे ही उनकी कार गांव से करीब 1 किलोमीटर पहले भंजराडू से चनवास शाहवा मार्ग पर पधरी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर 500 मी गहरी खाई में गिर गई जिसके चलते कार सवार सभी लोगों की चीख पुकार मच गई।

हादसे मे 6 लोगो की मौत 

जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी वही देर रात पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया हालांकि उससे पहले ही सभी लोगो की मौत हो चुकी थी। हादसे के दौरान कार मे 6 लोग सवार थे । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है वहीं हादसा किस वजह से हुआ है इसका भी पता लगाया जा रहा है।

जेबीटी शिक्षक व फौजी साले की गई जिंदगी

बताते चले हादसे का शिकार हुए राजेश कुमार चनवास सरकारी स्कूल के जेबीटी शिक्षक थे जबकि हादसे मे उनके डोगरा रेजीमेंट के फौजी जवान साले हेमराज की जिंदगी भी गई है। वहीं एक अन्य युवक राकेश कुमार भी हादसे का शिकार हुए है। हादसे पर स्थानीय लोगों का कहना है कि कार अचानक मोड पर नियंत्रण से बाहर हो गई थी जिसके कारण कार सीधा गहरी खाई में समा गई । हादसे का मंजर इतना भयावह था की कार के परखच्चे तक उड़ गए थे ।

हादसे की वजह आई सामने 

हादसे पर चुरहा के विधायक हंसराज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना करीब 9:30 बजे की है जहां पर राकेश की गाड़ी के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरा जिसके कारण चलती कार अनियंत्रित होकर सीधा खाई में गिर गई थी। बताते चले ये सड़क चार साल पहले ही बनी थी जिसमे हादसा घटित हुआ है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in Highlights

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!