Chamoli Teacher Babita Joshi: नन्दानगर के राजकीय इंटर कॉलेज कांडई से व्यायाम शिक्षिका की हुई विद्यालय से विदाई भावुक हुए विद्यार्थी समेत अभिभावक
Babita Joshi Chamoli Teacher Nanda Nagar: उत्तराखण्ड के चमोली जनपद के नन्दानगर के राजकीय इंटर कॉलेज कांडई में तैनात रही शिक्षका जिनकी विदाई पर अभिभावक समेत सभी ग्रामीण भावुक हो गए। जी हां ये वहीं शिक्षिका हैं जो लम्बे समय से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयासरत हैं। बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज कांडई में तैनात शिक्षका बबीता जोशी ने 6 साल तक कांडई मे बहुत ही मेहनत के साथ कार्य किया जिसके बाद अन्तरमडलीय ट्रांसफ़र मे उनका भी नाम आ गया। बताते चलें कि बीते 6 मई को विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसके बाद शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने भी उन्हें बीते 8 मई को भावभीनी विदाई दी गई। जिसमें न सिर्फ छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक बल्कि अभिभावक भी भावुक हो गए।
नैनीताल के राइंउमा खलाड में हुआ बबीता का ट्रांसफर:
चमोली जिले के नंदानगर सैती के कुन्दनपुर गांव निवासी बबीता जोशी जिनकी शिक्षा नन्दानगर से ही हुई और सबसे खास बात तो यह है कि बबीता को वर्ष 2019 में राइंका कांडई नन्दानगर में ही व्यायाम के एलटी शिक्षक के तौर पर पहली नियुक्ति मिली थी। उसके बाद बबीता का विवाह नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हुआ जिस कारण अब उनका ट्रांसफर उनके गृह जनपद नैनीताल के राइंका खलाड में हुआ है। बबीता ने इस विदाई समारोह को लेकर एक फेसबुक पोस्ट भी साझा की है जिसमें उन्होंने छात्रों ओर ग्रामीण के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की है । उन्होंने लिखा है मेरी प्यारी नंदा नगर घाटी, आपके प्यार, आपके लगाव ,आपके सम्मान, आपके अपनेपन के आगे, मेरे हर एक शब्द फीके हैं बबीता ने लिखा कि “सरकारी आदेश के सामने मेरी मजबूरी थी मुझे यहां से जाना पड़ा, मुझे इस बात का बहुत दुख है। आपके साथ बिताए जन्म से अभी तक के वर्ष मेरे लिए अविस्मरणीय हैं नंदा नगर के सैती,कांडई बॉजबगड,लॉखी,सरपानी, नॉरगी, कुरूड, लुणतरा, लामसौडा,माण्डखी,बैरासकुंड सैरा,सैमा, घूनी ,चौनघाट, , मौख, फाली, कुमजुक, मथकोट, भेंटी, बगाली,बूरा, सुतोल, कनोल, और जो भी रह गई समस्त माताओं, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं ने जो स्नेह बीते वर्षों में मुझे दिया मैं जन्म जन्मांतर के लिए आपकी ऋणी हो गयी हूं।”
साथ ही वे कहती हैं मेरे पास आपको देने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन एक वादा है आपसे की नन्दानगर मेरे लिए मायका ही नही मेरे लिए मेरा पहला घर ही रहेगा। आपकी ये बेटी हमेशा आप सब के याद करने पर आप सब के लिए आप सबके साथ खडी रहेगी। आप सब लोगों का तहेदिल से शुक्रिया। मेरे प्यारे बच्चों हमेशा मुस्कुराते रहना, आप लोगों की बहुत याद आएगी।
मेरे साथ जुड़ाव मेरा सबसे महत्वपूर्ण परिवार दिव्या परिवार के सभी सदस्य उनको भी मैं यह वादा करती हूँ कि आपके लिए मैं हमेशा आपके साथ हूँ और रहूंगी कभी भी मुझे अपने से दूर मत समझना और कुछ परेशानी होती है तो सीधे बिना सोचे समझे संकोच करें मुझे याद कर लेना चाहिए दिन हो या रात मैं हमेशा आपके साथ खड़ी हूँ… यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: व्यायाम शिक्षिका बबीता जोशी एएनओ एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर के रूप में चयनित
RENU NEGI
रेनू नेगी एक अनुभवी लेखिका हैं, जो देवभूमि दर्शन मीडिया के साथ लंबे समय से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। वह राजनीतिक, खेल और सांस्कृतिक विषयों पर सटीक, संवेदनशील और तथ्यपरक लेखन के लिए जानी जाती हैं। उनके लेखों में स्थानीय संस्कृति की आत्मा, राजनीतिक परिप्रेक्ष्य की गहराई, और खेल जगत की जीवंतता स्पष्ट रूप से देखने को मिलती है।