Connect with us

UTTARAKHAND NEWS

चमोली: कब सुधरेंगे ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागल नाला के हाल????

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच पागल नाला वर्षों से सुचारु यातायात में बाधक बन रहा है। आपको बता दें कि ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य से बदरीनाथ हाईवे अधिकांश जगहों पर तो सुधरा है लेकिन पागलनाला में स्थिति ज्यों की त्यों है। सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम पंवार कहते हैं कि पागल नाला को आय का स्रोत बनाया जा रहा है लंबे समय से स्थानीय लोग इसे लेकर बेहद परेशान है।

सबसे खास बात तो यह है कि यहां हाईवे चौड़ीकरण से अब बरसात में यहां मलबे के बह जाने और दलदल होने का खतरा बना हुआ है। आपको यह भी बता दें कि पागल नाला में वर्ष 1999 से लगातार भूस्खलन हो रहा है। इसके नजदीक में ही स्थित टंगणी गांव के साथ ही कृषि भूमि पर भी भू-धंसाव का खतरा बना हुआ है।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!