kumaun University Convocation 2025 : डॉ विनीता महर देव को भूगोल विषय में मिली पीएचडी की उपाधि
Lohaghat Dr. vineeta Mahar dev got PHD degree from kumaun University Convocation 2025:
चंपावत जिले के लोहाघाट निवासी डॉ. विनीता महर देव, पत्नी मेजर अमित देव को कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल से भूगोल (Geography) विषय में पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। यह उपाधि उन्हें विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 4 नवंबर 2025 को प्रदान की गई, जिसमें भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह में माननीय राष्ट्रपति जी की उपस्थिति में उपाधि की घोषणा की गई।
यह भी पढ़े :गोल्ड मेडलिस्ट विक्रम रावत को पतंजलि विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में मिली PhD की उपाधि
आपको बता दें कि डॉ. विनीता महर देव ने अपना शोध कार्य विषय
“Dimensions of Population Migration and Their Socio-Economic and Geo-Environmental Analysis: A Study of District Pithoragarh”
पर पूर्ण किया। यह शोध कार्य उन्होंने प्रोफेसर मंजुला चंद, प्रोफेसर डी. सी. पाण्डे एवं प्रोफेसर आर. सी. जोशी के मार्गदर्शन में संपन्न किया। सबसे खास बात तो यह है कि डॉ. विनीता महर देव भूगोल विषय में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं तथा उन्होंने यूजीसी-नेट (UGC-NET) परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ मुनस्यारी डिग्री कॉलेज, पिथौरागढ़ कॉलेज, एवं टनकपुर डिग्री कलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर संविदा के रुप में प्रदान की हैं। बताते चलें कि विनीता के पिता सुंदर सिंह महर सेना से ओनरी कैप्टन रिटायर्ड हैं जो पिथौरागढ़ के चेंसर निवासी हैं।
विनीता के पति मेजर अमित देव लोहाघाट निवासी भारतीय सेना में ऑफिसर ( मेजर) हैं एवं उनका एक पुत्र अनवित देव हैं जो अभी लगभग 3 वर्ष पूर्ण करने वाला है। यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और अनुसंधान के प्रति गहरी निष्ठा का परिणाम है। उनकी इस सफलता पर देव परिवार लोहाघाट ,महर परिवार पिथौरागढ़ , सहकर्मियों एवं शिक्षण जगत के सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।