Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Chaubatia Amit Belwal of Uttarakhand coin collection got his name in the Limca Book of Records.

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के अमित बेलवाल ने कर दिखाया ऐसा काम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम हुआ दर्ज

Amit Belwal Limca Book: चौबटिया के अमित का नाम हुआ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज क्षेत्र में खुशी की लहर

उत्तराखंड के युवाओं में टैलेंट और काबिलियत इस कदर कूट-कूट कर भरी है की सफलता का परचम जब लहराते हैं तो देश विदेशों तक देवभूमि उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित कर जाते हैं। आज हम आपको उत्तराखंड के एक और ऐसे युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने देशी एवं विदेशी मुद्राओं का संग्रहण कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा क्षेत्र के साथ ही राज्य को भी गौरवान्वित किया है । जी हां हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील के चौबटिया निवासी अमित बेलवाल की। जिनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।बता दें कि अमित इस कार्य में पिछले कई सालों से लगे हुए हैं। बताते चलें कि अमित बेलवाल ने वर्ष 2021 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने हेतु विदेशी मुद्रा टकसाल से छापे 19 भारतीय सिक्कों के संग्रहण का दावा कर आवेदन किया । जिसमें कनाडा, दक्षिण कोरिया, रूस, मैक्सिको, यूनाइटेड किंगडम एंव दक्षिण अफ्रीका में स्थित टकसालें शामिल थीं। अमित से पहले यूपी के एक व्यकित के नाम यह रिकार्ड 18 सिक्कों के संग्रह के लिए दर्ज था।अमित ने 19 सिक्कों का संग्रह कर यह रिकार्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। इसका प्रमाण पत्र अमित को प्राप्त हो चुका है।(Amit Belwal Limca Book)

अमित की इस उपलब्धि को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड की 30वीं वर्षगांठ के अवसर में प्रकाशित विशेष संस्करण किताब 2020-2022 में भी प्रदर्शित किया गया है। इससे पहले अमित का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2019, वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया 2021, एंव गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2021 में भी शामिल हो चुका है। अमित के पास अभी तीन हजार से भी अधिक देशी विदेशी सिक्कों का संग्रह है, अमित की इस उपलब्धि से जहाँ उनके पिता विनोद बेलवाल ने बेहद खुशी जताई है वही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top