anadolu yakası escort - bursa escort - bursa escort bayan - bursa bayan escort - antalya escort - bursa escort - bursa escort -
istanbul escort - istanbul escorts -
ümraniye escort - bursa escort - konya escort - maltepe escort - eryaman escort - antalya escort - beylikdüzü escort - bodrum escort - porno izle - istanbul escort - beyliküdüzü escort - ataşehir escort - van escort -
Connect with us
देहरादून: आई- मेरिट का देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय (DBUU) से हुआ अहम करार...
Image : Devbhoomi darshan ( Devbhoomi Uttarakhand University MoU i- merit)

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून

देहरादून: आई- मेरिट का देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय (DBUU) से हुआ अहम करार…

Dev bhoomi Uttarakhand University MoU i- merit : आई-मेरिट का देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय (डीबीयूयू) से अहम करार, इसके तहत कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे.
i-merit Signs MoU with Dev Bhoomi Uttarakhand University (DBUU) to Launch Skill Development Programs     :    03 अप्रैल 2025  स्कॉलर्स मेरिट ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख प्रोग्राम आई-मेरिट ने देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय (डीबीयूयू) के साथ एक सहमति करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। मकसद आई-मेरिट के तहत कई कौशल विकास प्रोग्राम शुरू करना है। ये प्रोग्राम 120 घंटे, 12 सप्ताह और 25 सप्ताह तक के होंगे। इस माध्यम से उम्मीदवारों को उद्योग जगत की बदलती जरूरतों के अनुसार कौशल प्रदान कर उन्हें अधिक रोजगार योग्य बनाया जाएगा। इसके लिए कुछ खास पहल जैसे कि आई-मेरिट एक्सेलरेट और एलिवेट का लाभ लिया जाएगा।

यह भी पढ़े :खुशखबरी: शिरोमणि संस्थान ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की पुस्तक की लॉन्च…

इस प्रोग्राम का अभिन्न हिस्सा आई-मेरिट नोवा प्रोग्राम उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण, उद्योग जगत का वास्तविक अनुभव और आवश्यक प्रोफेशनल कौशल प्रदान करेगा, जिनका अभाव रहा है, जो अब दूर होगा। डीबीयूयू के छात्रों को वर्तमान जॉब मार्केट की माँगों के अनुसार संरचित शिक्षा मॉड्यूल मिलेंगे। इस तरह वे भविष्य में करियर के बेहतर अवसरों के लिए सही मायनों में तैयार हो पाएंगे। इस सहमति करार पर स्कॉलर्स मेरिट के सीईओ सुमित शुक्ला ने कहा, ‘‘भारत के ग्रैजुएट आज जिन सबसे कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उनमें एक सही मायनों में रोजगार योग्यता का अभाव है। इसे ध्यान मे रखते हुए हम ने डीबीयूयू से यह सहमति करार किया है। हम यहां के छात्रों को वर्तमान उद्योग जगत के अनुसार कौशल प्रदान कर उन्हें जॉब-रेडी बनाएंगे। अपने आई-मेरिट नोवा कोर्सों के माध्यम से उन्हें सुनियोजित ढंग से व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्हें वास्तविक कार्य क्षेत्र में जरूरी टेक्नोलॉजी का ज्ञान देंगे और साथ ही अन्य दक्षताएं बढ़ाएंगे।’’ इस संबंध में देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. आर. के. त्रिपाठी ने मजबूती से अपनी बात रखते हुए कहा, ‘‘डीबीयूयू में हम अपने छात्रों की उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ उनके समग्र विकास को भी अहमियत देते हैं। हम कौशल-आधारित शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। आई-मेरिट के साथ यह करार इसका प्रमाण है। हम अपने कोर्सों में इन प्रोग्रामों को शामिल कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे छात्र वर्तमान कार्य परिदृश्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करें।’’देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय की गिनती उत्तर भारत के शीर्ष शिक्षा संस्थानों में होती है। इसके 11 स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कई शैक्षणिक प्रोग्राम हैं। डीबीयूयू को यूजीसी, पीसीआई, आईएनसी, बीसीआई और सीओए सहित कई विनियामक निकायों से मान्यता प्राप्त है। यह अपने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, फार्मेसी और विमानन और हवाई अड्डा प्रबंधन जैसे विभिन्न विषयों में शिक्षा का मजबूत आधार देता है। आई-मेरिट ने एक रणनीति के साथ दिसंबर 2025 तक 100 कॉलेजों से साझेदारी और 50,000 छात्रों को लाभ पहुँचाने के बड़े लक्ष्य से डीबीयूयू से यह साझेदारी की है। गौरतलब है कि इसके तहत हाल में कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआईटी), एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और श्री साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स से आई-मेरिट से करार हो गए हैं। इससे देश भर के छात्रों के कौशल विकास और रोजगार योग्यता बढ़ाने को लेकर आई-मेरिट की प्रतिबद्धता मजबूत हुई है।

स्कॉलर्स मेरिट का परिचय

स्कॉलर्स मेरिट एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी शुरुआत 2016 में की गई। यह विद्यार्थी जीवन से कॉर्पोरेट जगत तक के सफर में मार्गदर्शी सहयोग देकर लोगों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। स्कॉलर्स मेरिट हर स्तर पर उत्कृष्टता का ध्यान रखते हुए इनोवेटिव प्रोडक्ट और सेवाएं प्रदान करता है। यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी समाधानों के साथ संबद्ध व्यवसायों को उनके उद्देश्य प्राप्त करने में मदद करता है। कम्पनी लंबी अवधि की साझेदारियों के लिए कृतसंकल्प है। ग्राहकों को बाजार बाजार के इस दौर में आगे रहने के लिए जरूरी सहयोग देती है। उद्योग जगत की गंभीर जानकारी के साथ तकनीकी विशेषज्ञता के बल पर स्कॉलर्स मेरिट ग्राहकों की क्षमता और कार्य प्रदर्शन बढ़ाने और आत्मविश्वास से लक्ष्य पूरे करने में उन्हें सक्षम बनाती है।स्कॉलर्स मेरिट के पास उत्पादों और सेवाओं की एक विविध श्रृंखला है जो आधुनिक व्यवसायों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी है। इसकी कई विशेषज्ञता सेवाएं हैं जैसे रुटास्कवन, रुवेबवन, रुक्लाउडवन और एसएम360 जो ग्राहकों के अनुकूल समाधान देती हैं और इन सेवाओं का क्लाइंट के काम-काज में सहजता से समावेश हो जाता है। कम्पनी आई-मेरिट प्रोग्राम के माध्यम से सीखने और विकास करने पर भी ज़ोर देती है। इससे सीखने वालों को प्रोफेशन में सफलता के लिए आवश्यक कौशल और आत्मविश्वास बढ़ता है। इन सेवाओं के पूरक के रूप में उपलब्ध कोएकार्ड्स ने विद्यार्थियों को नई पहचान दी है, ताकि वे शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास करते हुए वैश्विक समुदाय में पहुंच और पहचान बनाएं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top