Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून: युवा कला शिक्षक राजेश चंद्र हुए मुख्यमंत्री धामी से सम्मानित

Art Teacher Rajesh Chandra: ऋषिकेश के युवा चित्रकार और कला शिक्षक राजेश चंद्र हुए मुख्यमंत्री धामी से उनके आवास पर सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व सागर दिवस पर सयुंक्त राष्ट्र संघ में अपनी कला प्रदर्शित कर राज्य व देश का नाम रौशन करने वाले कला शिक्षक राजेश चन्द्र को सीएम आवास पर सम्मानित किया। राजेश चन्द्र जो कि आर एन आई इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक कला के पद पर हैं, के द्वारा विद्यालय के छात्र छत्राओं को लेकर एक कला प्रोजेक्ट किया गया । प्रदुषण के खिलाफ कला नामक इस प्रोजेक्ट में कई सारे बच्चों ने अपने आस पास के उन विषयों पर चित्रकारी की जो आगे जाकर समुद्र में रहने वाले जीव जंतुओं के लिए जानलेवा सिद्ध हो रहे हैं । कई बच्चों ने कारख़ानों से निकल रहे विषैले रसायन तो कुछ ने कुछ ने घरेलू किचन वेस्ट को नदियो व सागर को प्रदूषित करने का चित्र बनाया । बच्चों के कला से प्रभावित होकर राजेश ने भी पेपर बोट नामक चित्र बनाया जो सागर दिवस की थीम पुनरोद्धार पर बना है । जिसमे ये दिखाया गया है को कागज की नाव और कागज के जहाज मिलकर एक कागज की ह्वेल मछली को जोड़ कर बचा रहे है । जिसका सन्देश ये है कि बच्चों की मासूमियत ही इस संसार को बचा सकती है क्योंकि मानव अपने लालच में आज जंगलो से लेकर समुद्र तक तहस नहस कर चुका है।(Art Teacher Rajesh Chandra)
यह भी पढ़िए: चित्रकार राजेश चंद्र ने उत्तराखण्ड चारधाम व पहाड़ी संस्कृति पर की सुन्दर चित्रकारी, देखिए तस्वीरे

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन से बातचीत में शिक्षक राजेश बताते हैं कि उनके इस प्रोजेक्ट को सयुंक्त राष्ट्र के मुख्य प्रोग्राम में न्यूयॉर्क स्तिथ यूनाइटेड नेशन के मुख्यालय में दिखाया गया व साथ इनकी सरहाना कर इसे पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया है ताकि ये आमजन के लिए प्रेणास्त्रोत बने । उत्तराखण्ड राज्य से इस पोर्टल पर होने वाले राजेश पहले व्यक्ति हैं जिन्हें लगातार 3 बार सरहाना कर सयुंक्त राष्ट्र संघ ने प्रदर्शित किया है । वे 2020 और 2021 में यूनाइटेड नेशन में प्रदर्शित होकर माननीय मुख्यमंत्री जी से सम्मानित हो चुके हैं इस मौके पर राजेश के पिता शोभन कुमार , माता विजयलक्ष्मी व मामा चन्द्रप्रकाश भारती मौजूद रहे।
Artist Rajesh chandra awarded

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!