देहरादून: गूगल में कस्टमर केयर नंबर सर्च करना पड़ा भारी खाते से उड़ाए साढ़े आठ लाख रुपए ..
By
Cyber Crime Dehradun: देहरादून में साइबर ठगी का शिकार हुआ एक व्यक्ति, खाते से उड़े 8 लाख रुपए
यदि आप भी किसी अनजान वेबसाइट से कोई भी सामान आर्डर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हां अनजान वेबसाइट से ऑर्डर करने तथा गूगल से कस्टमर केयर का नंबर खोजना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आइए आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं। मामला उत्तराखंड के देहरादून क्षेत्र का है जहां एक व्यक्ति ने शॉपिंग एप पर आर्डर निरस्त होने पर रकम वापसी के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर खोजा और साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों के झांसे में आकर व्यक्ति ने अपने बैंक अकाउंट से साढ़े आठ लाख रुपये गंवा दिए। इसके बाद व्यक्ति ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।(Cyber Crime Dehradun)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: सेना का सूबेदार हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार अकाउंट से उड़े लाखों रुपए
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के चुक्खूवाला निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने एक शॉपिग एप से कुछ सामान आर्डर किया था। जिसके भुगतान में उसने अपने खाते से 1641 रुपये गूगल पे किया था। लेकिन किसी वजह से ऑर्डर निरस्त हो गया। ऑर्डर निरस्त होने के बाद भी पैसे वापस न मिलने पर पीड़ित ने गूगल से शॉपिंग एप के कस्टरमर केयर का नंबर निकालकर फोन पर पैसे वापस मांगे। इसके बाद साइबर ठगो ने पीड़ित व्यक्ति को अपने मोबाइल पर फोन पे अपलोड करने के लिए कहा। इसके बाद भी जब साइबर ठगो के पास पैसे नहीं आए तो उन्होंने गूगल पे पर रकम वाली जगह पर फोन नंबर के चार अंक डालने के लिए कहा।सुनील कुमार ने जैसे ही मोबाइल के चार नंबर दर्ज किए तो खाते से करीब साढ़े आठ लाख रुपये कटने का संदेश प्राप्त हुआ। जिसके बाद पीड़ित ने सारे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।