Doon University Admission 2022: दून यूनिवर्सिटी में अब होगी एमटेक की पढ़ाई जानिए क्या है प्रवेश प्रक्रिया
अब कम फीस मे उत्तराखंड के छात्र-छात्राएं एमटेक कर सकेंगे।जी हां अब दून विश्वविद्यालय में एमटेक( कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) की पढ़ाई भी शुरू की गई है। इससे पहले बीटेक के पश्चात उच्च शिक्षा लेने के इच्छुक छात्र- छात्राओं को या तो अधिक फीस देकर प्राइवेट कॉलेजों का सहारा लेना पड़ता था या फिर राज्य से बाहर की ओर रुख करना पड़ता था लेकिन देहरादून यूनिवर्सिटी में एम्टेक का पाठ्यक्रम लागू होने से छात्र छात्राओं को काफी सहूलियत होगी। बता दें कि दो साल के पाठ्यक्रम के लिए कुल 20 सीटें निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए छह सितंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें कि एमटेक में प्रवेश लेने हेतु अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से कम से कम 60 प्रतिशत अंक से बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) मे उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं इसके अलावा एमटेक करने के इच्छुक वे छात्र छात्राएं भी प्रवेश ले सकते हैं जिन्होंने बीटेक (साइंस एंड इंजीनियरिंग, आइटी, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) या एमसीए अथवा एमएससी (कंप्यूटर साइंस, इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी, स्टेटिटिक्स, आपरेशनल रिसर्च) में से किसी एक पाठ्यक्रम को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया हो।(Doon University Admission 2022)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड के प्रवीण ध्यानी ने बढ़ाया प्रदेश का मान जर्मनी कोब्लेंज यूनिवर्सिटी में बने पोस्ट डॉक्टोरल
इच्छुक छात्र-छात्राएं वेबसाइटwww.doonuniversity.ac.in पर प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।दून विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल के अनुसार बहुत से छात्रों एंव अभिभावकों द्वारा मांग की गई थी कि दून विवि में एमटेक जैसे कोर्स शुरू होने चाहिए जिससे विद्यार्थी कम फीस में उन्नत और रोजगार हेतु शिक्षा हासिल कर सके। डीयू विवि के कुलपति का कहना हैं कि विवि के कंप्यूटर साइंस विभाग में कार्यरत सभी फैकल्टी आइआइटी और एनआइटी जैसे संस्थानों से पीएचडी व टेक्निकल डिग्री धारक है। वही दून विवि कंप्यूटर साइंस विभाग में डिपार्टमेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी और साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड की ओर से वित्तीय सहयोग भी दिया जाता है।इसके साथ ही डीयू यूनिवर्सिटी में एडवांस साइबर सिक्योरिटी रिसर्च लैब की भी स्थापना कर दी गई है।