Connect with us
Himachal Pradesh cloud burst like dharali Disaster cloudburst shreekhand kinnour kullu lahol latest news today
Image : social media ( Himachal cloud burst today)

Highlights

Himachal cloud burst: हिमाचल में दिखा धराली जैसा मंजर 5 जगह फटे बादल गाड़ी घर बहें

Himachal cloud burst today: हिमाचल में पांच जगह देखने को मिला बारिश का कहर ,फटे बादल, पांच गाड़ियां चार कॉटेज और गानवी के दो शेड बहे….

Himachal Pradesh cloud burst like dharali Disaster cloudburst shreekhand kinnour kullu lahol latest news today  : देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसी बीच हिमाचल के तीन जिलों समेत पांच जगहों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई है जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि कई गाड़ियों समेत कॉटेज और पुलों को भी नुकसान पहुंचा है यहां तक की पुलिस चौकी के भीतर तक पानी घुस गया। बताते चले इन दिनों उत्तराखंड समेत देश भर के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है जिससे अब लोगों को नुकसान होने लगा है ।

यह भी पढ़े :Dharali cloudburst rescue missing list: धराली अपडेट रेस्क्यू किए सभी 260 लोगों की सूची

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को हिमाचल प्रदेश में श्रीखंड के भीमडवारी एवं नंती, किन्नौर के पूह, लाहौल के मयाड़ और कुल्लू की तीर्थन घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नही बल्कि भीमडवारी और नंती में बादल फटने से आई बाढ़ की चपेट मे आकर गानवी में दो शेड बह गए, जबकि छह पानी में डूब गए। यहां एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा बाढ़ की जद मे पुलिस चौकी भी आ गई जहां पर पानी घुस गया वही तीर्थन घाटी के बंजार टिल्ला और दोगडा पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। स्थिति यहां तक बन गई है कि निरमंड की कुर्पण खड्ड उफान पर होने के कारण बागीपुल बाजार तक को खाली करवा दिया गया है । वहीं कुल्लू की तीर्थन घाटी में पांच गाड़ियों समेत चार कॉटेज बह गए वो तो गनीमत रही कि इस दौरान कॉटेज में कोई मौजूद नहीं था।

होजो नाला बाढ़ की चपेट मे 

लाहौल की मयाड़ घाटी में करपट गांव को खाली करवाकर 22 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया जबकि किन्नौर के पूह में बादल फटने से होजो नाले में आई बाढ़ में आईटीबीपी कैंप के लिए ऋषि डोगरी सड़क निर्माण में लगी कंपनी की मशीनरी तक बह गई। कंपनी के पांच कर्मचारी भी यहाँ पर फंस गए हैं जिनका रेस्क्यू किया गया ।

नेशनल हाईवे समेत 323 सडके ठप

भारी बारिश के कारण भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हुई जहां पर दो नेशनल हाईवे समेत 323 सडके ठप पड गई । इसके साथ ही 70 बिजली के ट्रांसफार्मर और 130 पेयजल योजनाएं भी ठप पड़ गई है जबकि कई इलाकों में बिजली तक गुल है जिसके कारण पेयजल का संकट गहराने लगा है। बताते चलें निरमंड विकासखंड के तहत बुधवार शाम करीब 5 बजे श्रीखंड और रामपुर उपमंडल के नंती क्षेत्र में बादल फटे जिससे कुर्पण और गानवी खड्ड में बाढ़ आई वहीं गानवी खड्ड में पानी बढ़ने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया जबकि खड्ड के साथ लगते घरों को खाली करवा दिया गया है। वहीं ग्रीनको कंपनी के इनटेक को भी नुकसान हुआ है। अभी तक इन क्षेत्रों में कोई जन हानि की सूचना नहीं है।

मयाड़ घाटी में बादल फटने से नुकसान

कुल्लू जिले के बंजार की तीर्थन घाटी बठाहड़ क्षेत्र में मशियार पंचायत के मझल्ली गांव के पास बादल फटा जहाँ फलाचन खड्ड में बाढ़ आ गई वहीं यहां दो पुल टूटे हैं। मयाड़ घाटी में बादल फटने से करपट, छिंगुट और उदगोसे गांव प्रभावित हुए हैं जबकि लोगों की जमीनें पानी के सैलाब में बह गईं हैं। वहीं प्रशासन ने प्रभावितों को राहत सामग्री के तौर पर हर परिवार को 10,000 रुपये की अंतरिम सहायता दी है। इसके अलावा बारिश के कारण जिले के तीन कच्चे मकान ध्वस्त हो गए जबकि 16 अन्य घरों और 21 गौशालाओं के साथ दो रसोई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in Highlights

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!