Connect with us
Rahul pallavi thakur married couple died chamba landslide himachal pradesh
Image : social media ( Himachal couple chamba landslide)

Highlights

चम्बा: घर पर पत्थर गिरने से नवदंपति की गई जिंदगी इसी फरवरी में हुई थी शादी himachal news

Himachal couple chamba landslide: चंबा में बारिश बनी आफत, भूस्खलन के कारण मकान हुआ ध्वस्त, पत्थर गिरने से नवविवाहित जोड़े की मौत, फरवरी में हुई थी शादी

Rahul pallavi thakur married couple died chamba landslide himachal pradesh: देवभूमि हिमाचल प्रदेश से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ जिसकी चपेट मे आने से नव विवाहित दंपति की जिंदगी चली गई । इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े :Bageshwar News: बागेश्वर के गरुड़ सैलानी गांव में मकान ध्वस्त होने के कारण सात लोग दबे मलबे में…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के विकासखंड मैहला के चडी सूताह गांव की निवासी पल्लवी पुत्री संजू की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में चंबा के कियानी गांव के राहुल के साथ हुई थी।  बताया जा रहा है कि चार दिन पहले पल्लवी ठाकुर अपने मायके रहने के लिए आई हुई थी। वहीं बीते रविवार को पल्लवी का पति राहुल उसे वापस ससुराल ले जाने आया हुआ था। इस दौरान रात के समय दोनों सोए हुए थे । तभी आज सोमवार को तड़के चार बजे के आसपास भारी बारिश के कारण पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान उनके घर के ऊपर गिर गई जिसकी चपेट में दोनों दंपति आ गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई ।

पल्लवी का शव बरामद राहुल की तलाश जारी

हादसे के दौरान पति-पत्नी परिवार के अन्य सदस्यों से अलग पास के मकान में सोए हुए थे तभी पुराने मकान में सो रहे अन्य परिजन तो हादसे से बच गए लेकिन नव विवाहित जोड़ा मलबे में दब गया। हादसे को घटित होता देख ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन की टीम को दी जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया जिसमें पल्लवी के शव को मलबे से बाहर निकाला गया वहीं राहुल की तलाश जारी है। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है ।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in Highlights

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!