IMA POP 2025 Dehradun : भारतीय सेना को मिलेंगे 419 युवा अफसर, IMA की पासिंग आउट परेड जारी....
IMA POP 2025 passing out parade Dehradun : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज 14 जून को भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीलंका के सेना प्रमुख अतिथि के रूप में पहुंचे । पासिंग आउट परेड संपन्न होने के बाद देश को कई सैन्य अधिकारी मिल गए है इतना ही नहीं बल्कि मित्र राष्ट्रों के 32 कैडेट भी पास आउट होकर अपनी सेना का अभिन्न अंग बने जो उत्तराखंड समेत पूरे देश भर के लिए ऐतिहासिक पल है।
यह भी पढ़े :Dehradun pop 2024: IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड आज सेना को मिले 456 युवा अफसर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को IMA की पास आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जर्नल बीकेजीएम लसंथा रोड्रिगो थे जिनका यह दौरा भारत श्रीलंका सहयोग को मजबूत करने की दिशा में बेहद अहम साबित होने वाला है। वहीं भारतीय सेना को आज 419 युवा अफसर मिल गए हैं जो कठिन प्रशिक्षण के बाद पास आउट होकर अब सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं देंगे। बताते चलें विदेशी कैडेटो को मिलाकर IMA से पास आउट होने वाले कैडेटों की कुल संख्या 451 है । जानकारी के मुताबिक मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल लसंथा दिसंबर 1990 में आईएमए के 87 वें कोर्स से कमीशन प्राप्त कर चुके हैं जो अब इस समारोह में परेड निरीक्षक रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में उपस्थित रहेंगे।
ये कैडेट्स रहे अव्वल
स्वॉर्ड ऑफ ऑनर व सिल्वर मेडल – अनिल नेहरा
गोल्ड मेडल – रोनित रंजन
ब्रॉन्ज मेडल – अनुराग वर्मा
टीईएस सिल्वर – कपिल
टीजी सिल्वर – आकाश भदौरिया
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर – केरन कंपनी
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।