बधाई : देवभूमि की बेटी उड़ाएगी श्रीनगर की वादियों में वायुसेना का फाइटर प्लेन
पिता-दादा हैं भारतीय सेना से सेवानिवृत्त तो परदादा थे आजाद हिंद फौज के सिपाही:-
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के अंदराणा की जूबी कटोच वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन गई हैं। अपनी बारहवीं तक की शिक्षा डीएवी स्कूल आलमपुर से पूरी करने वाली जूबी के पिता राजेश कटोच सेना में नौकरी करने के बाद वर्तमान में पटवारी के पद पर तैनात हैं और माता रंजना कटोच गृहिणी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली जुबी के दादा परसराम कटोच जहां भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं वहीं जूबी के परदादा पृथी चंद कटोच भी आजाद हिंद फौज की ओर से देश के लिए लड़ते हुए 1942 के संग्राम में शहीद हुए थे। बता दें कि जूबी ने इंटर के बाद कृषि विवि पालमपुर में बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद केंद्रीय विवि से एमएससी की डिग्री हासिल की। तत्पश्चात उसने धर्मशाला कॉलेज से बीएड किया। उसके बाद वह एयरफोर्स के लिए चयनित हुईं। जिसके बाद उसने 31 दिसंबर, 2018 से हैदराबाद में प्रशिक्षण शुरू किया। जूबी की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।